ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाने की पुलिस ने एक पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है, जिन पर 34 लाख से ज्यादा की ठगी करने का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि "पिता-पुत्र की करतूत समाचार पत्रों में उनके काले कारनामे छपने के बाद शिकायतकर्ताओं की संख्या और बढ़ सकती है."
जानिए पूरा मामला: झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम में गोपाला टावर में शोभित भामरी उसका भाई सचिन एवं पिता राजेंद्र भामरी रहते थे. साल 2015 में शोभित ने अपने बचपन के दोस्त धर्मेंद्र कुशवाह को बताया था कि उसका भाई सचिन जिओ मार्ट में बड़ा अधिकारी है और वह उसे भी जिओमार्ट का आउटलेट खुलवा देगा. इस व्यवसाय में वह भी उनके साथ पार्टनर हो जाएगा, उसकी बातों में आकर धर्मेंद्र कुशवाहा नामक कोचिंग संचालक कुशवाह ने शोभित भामरी को 5 लाख रुपए दे दिए. जब व्यवसाय के बारे में कुछ पता नहीं चला, तो धर्मेंद्र ने शोभित से अपने पैसे वापिस मांगे, लेकिन पहले तो वह बात टालता रहा और बाद में गायब हो गया.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
बड़े कारोबारियों को लगाया चूना: धर्मेंद्र के अलावा विजय शर्मा और सलमान खान ने भी शोभित भामरी के खिलाफ शिकायत की है. यह भी पता चला है कि शोभित एंड कंपनी ने दाल बाजार के कुछ बड़े कारोबारियों को करीब 34 लाख रुपए का भी चूना लगाया है. अब पिता-पुत्र तीनों लोग गायब हो गए हैं. खास बात यह है कि शोभित के पिता राजेंद्र भामरी ने धर्मेंद्र कुशवाह को बतौर गारंटी एक 18 लाख का चेक दिया था, वह भी बाउंस हो चुका है. पुलिस का कहना है कि "शोभित और उसके परिवार वालों ने धर्मेंद्र कुशवाह, विजय शर्मा और सलमान खान से 34 लाख रुपए की ठगी की है, जबकि कई शिकायतकर्ता अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं. हो सकता है शिकायतकर्ताओं की संख्या और ज्यादा बढ़ जाए."