ग्वालियर/इंदौर। शादी समारोह में गदर मचाने वाले आरोपियों से 32 बोर की पिस्टल एवं कुछ जिंदा राउंड भी बरामद किए गए हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें विनय राजावत, शिवम श्रीवास्तव, नवीन राजावत और सौरभ राजावत शामिल हैं, जबकि गोलू सिंह राजावत फिलहाल फरार है. मारपीट की घटना गार्डन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. इसका वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा. दरअसल, यादव धर्म कांटे के पास परिवाग मैरिज गार्डन है. यहां शुक्रवार को शादी समारोह था.
5 में से 4 आरोपी गिरफ्तार : शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष ने बाहर से कुछ अपने समर्थकों को बुलवा लिया. सफेद कार में सवार होकर आए इन युवकों ने गार्डन के बाहर अपने दोस्त शिवम पवार के साथ खड़े विशाल चौहान के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में लात-घूंसों के अलावा पिस्टल से फायरिंग भी की गई. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ बलवा, फायरिंग, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया. घटना में शामिल 5 में से 4 युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.
अपराध की ये खबरें भी पढ़ें.. |
रंगपंचमी पर युवक पर जानलेवा हमला : इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक युवक को रंग लगाने की बात को लेकर कुछ लोगों ने रोककर जमकर पीटा. पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. कुछ युवकों द्वारा विशाल नामक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस ने तीन संदिग्ध बदमाशों को पकड़ा है. वहीं, घायल विशाल को गंभीर हालत में एमवाय हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. डीसीपी संपत उपाध्याय का कहना है कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.