ग्वालियर। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को चुनावी हिंदू बताया था. उनके बयान पर नेता प्रत्यक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ''मैं गृहमंत्री से पूछना चाहता हूं कि कमलनाथ ने 20 साल पहले छिंदवाड़ा में हनुमान जी का मंदिर बनवाया, क्या उस दौरान भी चुनाव थे? वह सुबह शाम भगवान की पूजा करते हैं क्या वह चुनाव के लिए ही करते हैं. लेकिन यह बात सत्य है कि वोट के लिए भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता भगवान के नाम पर और जातिवादी फैला कर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं.''
गृहमंत्री अपने गिरेबान में झांकें: इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि ''बोलने से पहले गृहमंत्री अपने गिरेबान में झांक कर देखें." इसके साथ ही कमलनाथ के हिंदू वाले बयान को लेकर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि ''कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में आयोजित अपनी कथा में सभी धर्मों के लोगों को बुलाया है. हमारा शुरू से उद्देश रहा है कि हम सभी को साथ में लेकर चले और हम संविधान पर विश्वास रखते हैं. बागेश्वर धाम के संत कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने भी कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.''
सिंधिया न घर के न घाट के: वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थकों के टिकटों को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि ''सिंधिया और उनके समर्थक बीजेपी में न घर के रहे हैं न घाट के....और एक और कहावत है कि जैसी करनी वैसी भरनी. जैसा सिंधिया और उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के साथ किया है वैसा ही अब उनके साथ बीजेपी में हो रहा है, और ऐसा ही होना चाहिए...टिट फॉर टैट.''