ग्वालियर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने वृक्षारोपण कर आम का पौधा लगाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ग्वालियर की धरती पर पधार रहे हैं, हम उनका हृदय से स्वागत करते हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. डबल इंजन की सरकार ने मध्य प्रदेश में प्रगति और विकास किया है.'' CM शिवराज ने कहा कि ''केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अचूक रणनीति, जेपी नड्डा का मार्गदर्शन और जनता का आशीर्वाद हमें मिल रहा है.''
लाड़ली योजना ने महिलाओं का जीवन बदला: CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''केंद्र और राज्य के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मन निधि योजना, लाडली बहन योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना ने महिलाओं के जीवन बदलने का काम किया है. महिलाओं का भारतीय जनता पार्टी को सहयोग मिला है. इसी सहयोग और आशीर्वाद के चलते मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.'' सीएम शिवराज सिंह चौहान पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे, इस सवाल को लेकर उन्होंने कोई जवाब न देते हुए बस इतना कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद.''
Also Read: |
एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त: बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना राज्य में वोटिंग होने के बाद 5 राज्यों के एग्जिट पोल आना शुरु हो गए. जिसमें मध्य प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. जिसके बाद से ही भाजपा नेताओं में खुशी का माहौल है. वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजे अलग-अलग आ रहे हैं. कांग्रेस ने एमपी में अपनी जीत का दावा किया है.