ETV Bharat / state

Gwalior: जेल भेजे जाने के डर से चेक बाउंस का आरोपी कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार

ग्वालियर जिला न्यायालय से एक बार फिर जेल भेजे जाने के डर से एक आरोपी ने वहां पुलिसकर्मियों को चकमा देकर दौड़ लगा दी. 24 घंटे बीतने के बाद भी चेक बाउंस के आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका है.

accused absconding from court
चेक बाउंस का आरोपी कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर भागा
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 5:26 PM IST

चेक बाउंस का आरोपी कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर भागा

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस के कब्जे से एक आरोपी अदालत से फिर भाग गया. पिछले माह भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. शहर की इंदरगंज पुलिस ने आरोपी नरेंद्र गौड़ के खिलाफ मुकदमा जरूर दर्ज कर लिया है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी के जानने वालों से भी बात कर रही है. लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चलने से पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं.

पहले भी भाग चुके हैं आरोपी : बता दें कि इससे पहले जिला न्यायालय से ही डकैती और दुष्कर्म के दो आरोपी भाग निकले थे. हालांकि दबाव बढ़ने पर दो दिन बाद ही आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. पता चला है कि गुरुवार को ग्वालियर की जिला न्यायालय से एक आरोपी सजा सुनाए जाने की भनक लगते ही फरार हो गया. पुलिस थाना इंदरगंज ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस लगातार छापे मार रही है.

ये खबरें भी पढ़ें..

आरोपी को सजा मिलने का हुआ शक : इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदोरिया के अनुसार गुरुवार को जिला न्यायालय के आदेश पर नरेंद्र गौड़ नामक एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि जिला न्यायालय में गुरुवार को चेक बाउंस के एक मामले में सुनवाई पूरी हो जाने के बाद आदेश होना शेष थे. इस दौरान आरोपी नरेंद्र गौड़ भी कोर्ट में मौजूद था. लेकिन आदेश होने से पहले आरोपी को भनक लग गई कि उसे सजा सुनाई जाने वाली है. इसके चलते आरोपी मौका पाकर सुरक्षा कर्मियों की नजर बचाते हुए कोर्ट से भाग निकला.

चेक बाउंस का आरोपी कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर भागा

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस के कब्जे से एक आरोपी अदालत से फिर भाग गया. पिछले माह भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. शहर की इंदरगंज पुलिस ने आरोपी नरेंद्र गौड़ के खिलाफ मुकदमा जरूर दर्ज कर लिया है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी के जानने वालों से भी बात कर रही है. लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चलने से पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं.

पहले भी भाग चुके हैं आरोपी : बता दें कि इससे पहले जिला न्यायालय से ही डकैती और दुष्कर्म के दो आरोपी भाग निकले थे. हालांकि दबाव बढ़ने पर दो दिन बाद ही आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. पता चला है कि गुरुवार को ग्वालियर की जिला न्यायालय से एक आरोपी सजा सुनाए जाने की भनक लगते ही फरार हो गया. पुलिस थाना इंदरगंज ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस लगातार छापे मार रही है.

ये खबरें भी पढ़ें..

आरोपी को सजा मिलने का हुआ शक : इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदोरिया के अनुसार गुरुवार को जिला न्यायालय के आदेश पर नरेंद्र गौड़ नामक एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि जिला न्यायालय में गुरुवार को चेक बाउंस के एक मामले में सुनवाई पूरी हो जाने के बाद आदेश होना शेष थे. इस दौरान आरोपी नरेंद्र गौड़ भी कोर्ट में मौजूद था. लेकिन आदेश होने से पहले आरोपी को भनक लग गई कि उसे सजा सुनाई जाने वाली है. इसके चलते आरोपी मौका पाकर सुरक्षा कर्मियों की नजर बचाते हुए कोर्ट से भाग निकला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.