ETV Bharat / state

Gwalior Brutality Case:अपहरण कर तलवे चटवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मामला पुरानी रंजिश का - मामला पुरानी रंजिश का

मध्य प्रदेश का सीधी पेशाब कांड गर्म है कि इसी बीच एक आपत्तिजनक वीडियो से हड़कंप मच गया. युवक का अपहरण कर तलवे चटवाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

Gwalior Brutality Case
अपहरण कर तलवे चटवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 2:59 PM IST

अपहरण कर तलवे चटवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। चलती गाड़ी में एक व्यक्ति से मारपीट व तलवे चटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गोलू गुर्जर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पीड़ित और आरोपी ग्वालियर जिले के डबरा शहर के रहने वाले हैं.

4 लोगों ने किया अपहरण : मामले के अनुसार शुक्रवार शाम 4 लोगों ने युवक को किसी बहाने से बुलाकर उसका अपहरण किया और उसके बाद गाड़ी में बैठा कर उसके साथ जमकर मारपीट की. चलती गाड़ी में उससे तलवे चटवाए. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है. जहां 21 मई को झगड़ा हुआ था. इसमें पीड़ित युवक ने आरोपी पक्ष के एक युवक की मारपीट की थी. उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी गोलू गुर्जर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अभी 2 आरोपी फरार : एसपी का कहना है कि इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपी ने बताया है कि पीड़ित युवक मुरैना जिले के बामोर में अपने मामा के घर पर था. आरोपियों ने उसे फोन करके ग्वालियर बुलाया. जब युवक उनके पास पहुंचा तो चारों लोगों ने उसका अपहरण कर गाड़ी में बैठा लिया और उसके बाद हाईवे पर चलती गाड़ी में उसके साथ जमकर मारपीट की. गालीगलौच करते हुए युवक से तलवे चटवाए. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई.

अपहरण कर तलवे चटवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। चलती गाड़ी में एक व्यक्ति से मारपीट व तलवे चटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गोलू गुर्जर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पीड़ित और आरोपी ग्वालियर जिले के डबरा शहर के रहने वाले हैं.

4 लोगों ने किया अपहरण : मामले के अनुसार शुक्रवार शाम 4 लोगों ने युवक को किसी बहाने से बुलाकर उसका अपहरण किया और उसके बाद गाड़ी में बैठा कर उसके साथ जमकर मारपीट की. चलती गाड़ी में उससे तलवे चटवाए. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है. जहां 21 मई को झगड़ा हुआ था. इसमें पीड़ित युवक ने आरोपी पक्ष के एक युवक की मारपीट की थी. उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी गोलू गुर्जर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अभी 2 आरोपी फरार : एसपी का कहना है कि इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपी ने बताया है कि पीड़ित युवक मुरैना जिले के बामोर में अपने मामा के घर पर था. आरोपियों ने उसे फोन करके ग्वालियर बुलाया. जब युवक उनके पास पहुंचा तो चारों लोगों ने उसका अपहरण कर गाड़ी में बैठा लिया और उसके बाद हाईवे पर चलती गाड़ी में उसके साथ जमकर मारपीट की. गालीगलौच करते हुए युवक से तलवे चटवाए. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.