ग्वालियर। यदि आप एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. मशीन में कार्ड फंसने के बाद वहां लिखे किसी हेल्पलाइन नंबर को डायल करने से पहले कई बार सोचें और ऐसे एटीएम से पैसा निकालने से बचें, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते हैं. अन्यथा आपको एटीएम के इंजीनियर बनकर ठग लाखों की चपत लगा सकते हैं. कुछ इसी तरह के ग्वालियर में एटीएम ठगी के दो सनसनीखेज मामले सामने आये हैं, जिसमें लगभग सवा तीन लाख रुपए की अज्ञात बदमाशों ने इंजीनियर बनकर ठगी कर ली. दोनों ही घटनाएं महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्शपुरम एवं शताब्दीपुरम कॉलोनी में घटित हुई है. एक एटीएम एचडीएफसी बैंक का है जबकि दूसरा एटीएम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का है. ( Fake Helpline Number Atm Fraud )
एचडीएफसी के एटीएम से निकले पैसे: 20 जून की दोपहर में गोविंद जादौन नामक व्यक्ति एटीएम से एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकालने गया था. उसका एटीएम मशीन में फंस गया. उसने कार्ड निकालने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ. एटीएम की मशीन के पास ही एक हेल्पलाइन नंबर भी लिखा हुआ था, जो संभवत: ठगों द्वारा लिखा गया था. इस नंबर को लगाने के बाद गोविंद सिंह से बोला गया कि उनका कार्ड कुछ देर में निकल जाएगा, एटीएम मशीन का इंजीनियर मौके पर आ रहा है.
इसके बाद वहां एक युवक आया और उसने अपने आप को एटीएम मशीन का कर्मचारी बताया और उसने गोविंद सिंह का कार्ड कुछ ही देर में मशीन से निकाल दिया. इस बीच करीब 6 प्रयासों में एटीएम से 1 लाख 6 हजार 500 रुपये निकल गए. गोविंद सिंह अपने मोबाइल की डिटेल और मैसेज को नहीं देखा था, जिससे यह पैसे निकलते रहे और 9 घंटे के भीतर यह राशि एटीएम से निकाली जा चुकी थी.
यूनियन बैंक के एटीएम से निकाला गया पैसा: इसी तरह की एक अन्य घटना पवन प्रकाश तिवारी निवासी शताब्दीपुरम के साथ भी घटित हुई है. शताब्दीपुरम में सिंधिया स्टेच्यू के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम है. यहां उन्होंने अपना कार्ड बैंक के एटीएम में लगाया और पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन उनका भी एटीएम मशीन में फंस गया. यहां भी ठगों ने एक हेल्पलाइन नंबर लिखा था जिस पर डायल करने के बाद पवन प्रकाश तिवारी को बताया गया कि मशीन का इंजीनियर मौके पर पहुंच रहा है. कुछ देर बाद एक युवक वहां आया और उसने हल्की सी तकनीक का इस्तेमाल करके मशीन से कार्ड निकाल दिया.
किसी तरह से इन बदमाशों ने पैसे निकालने वालों के कोड नंबर पता कर लिए थे. इस वाली घटना में भी बदमाशों ने शाम 7:30 से रात 12 बजे तक 2 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए. बाद में फरियादी को अपने साथ हुई घटना का पता लगा. इसके बाद उन्होंने बैंक संपर्क किया और बैंक ने उन्हें पुलिस के पास भेजा. महाराजपुरा थाना पुलिस ने इन दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है. खास बात यह है कि यह घटना उन एटीएम मशीनों में सामने आ रही है, जहां गार्ड नहीं रहता है इसलिए बैंक प्रबंधन की भूमिका भी संदेहास्पद मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें :- |
ग्वालियर पुलिस जांच में जुटी: ग्वालियर के सीएसपी विजय भदोरिया ने कहा कि "महाराजपुरम थाना क्षेत्र में ATM ठगी के 2 मामले दर्ज कराए गए है. दोनों की घटनाएं एक जैसी रही है. इसमें ATM जैस यूज करता है तो उसमें कार्ड फंस जता है. ठग ATM मशीन के बाहर हेल्पलाइन नंबर लिख देते है, एटीएम धारक उससे बात करते है तो वह बोलता है कि तकनीशियन आ रहा है. तकनीशियन एटीएम मशीन से कार्ड निकाल देता है. बाद में कोड जानकर पैसे निकाल लेते है. इसी तरह एचडीएफसी बैंक और यूनियन बैंक से पैसे निकाल लेते है. एक आदमी के साथ लगभग 1 लाख रुपये और दूसरे के साथ 2 लाख रुपये की ठगी की गई है. हमने मामले में केस दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है."