ग्वालियर। जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रविवार सुबह फ्लैग मार्च निकाला. ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहांं गुरुवार से अभी तक 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्थानीय नहीं बाहर से आने वाले लोग जिम्मेदार बताए जा रहे हैं. जिनमें से एक के अलावा सभी की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. वहीं बाहर से आने वाले लोगों की वजह से पूरा शहर बफर जोन में तब्दील हो चुका है.
ग्वालियर में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. जहां प्रशासन ने रविवार को किराना कारोबारियों को होम डिलीवरी की छूट दी है, वो भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक. इसके अलावा सुबह 10 बजे तक सीमेंट, स्टील और लोहा कारोबारियों को छूट दी गई थी. स्टैंड अलोन दुकानों को खोलने की अवधि 3 बजे तक रहेगी. वहीं सुबह 9 बजे तक दूध, अंडा और ब्रेड की बिक्री को अनुमति दी गई है. लेकिन सुबह 9 बजे के बाद से ही प्रशासन और पुलिस ने सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया और अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों से सख्ती से पेश आते हुए घरों में रहने की समझाइश दी.