ग्वालियर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में आज मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह से ही जिला न्यायालय के बाहर वकीलों का जमावड़ा लगा रहा. चुनाव में करीब तीन हजार 562 वकीलों ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला न्यायालय के तीन हॉल में हो रही मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे तक चली. जिसके बाद पांच बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ. वहीं आईडी प्रूफ के साथ वकीलों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने दिया गया.
ग्वालियर: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव, देर रात आएंगे चुनाव परिणाम - gwalior high court election
ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हो रहे हैं. जिसमें तीन हजार से ज्यादा वकील अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं बिना आईडी प्रूफ के वकीलों को वोट नहीं डालने दिया जाएगा.
रात बारह बजे तक घोषित होंगे चुनाव परिणाम.
ग्वालियर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में आज मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह से ही जिला न्यायालय के बाहर वकीलों का जमावड़ा लगा रहा. चुनाव में करीब तीन हजार 562 वकीलों ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला न्यायालय के तीन हॉल में हो रही मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे तक चली. जिसके बाद पांच बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ. वहीं आईडी प्रूफ के साथ वकीलों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने दिया गया.
रात बारह बजे से पहले सभी पदाधिकारियों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. सिर्फ कार्यकारिणी के लिए चुनाव परिणाम कल शनिवार को घोषित किए जाएंगे. खास बात यह है कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए 63 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
रात बारह बजे से पहले सभी पदाधिकारियों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. सिर्फ कार्यकारिणी के लिए चुनाव परिणाम कल शनिवार को घोषित किए जाएंगे. खास बात यह है कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए 63 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.