ग्वालियर। गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में मानहानि का केस दर्ज किया गया है. मानहानि का दावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री गणपत बसावा के खिलाफ किया गया है.
इस परिवाद पत्र में मंत्री गणपत बसावा पर एक करोड़ रुपए की मानहानि का दावा भी किया गया है. एडवोकेट दाताराम माहौर ने ये परिवाद जेएमएफसी आशुतोष यादव के कोर्ट में पेश किया है. दरअसल परिवाद दायर करने वाले अधिवक्ता दाताराम माहौर का कहना है कि मंत्री बसावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बारे में एडवोकेट दाताराम माहौर ने कहा कि उनकी टिप्पणी से उन्हें और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मानसिक आघात पहुंचा है, इसलिए मंत्री बसावा पर मानहानि का मामला दाखिला किया गया है. बता दें कि न्यायालय ने केस की सुनवाई के लिए 20 जून की तारीख तय की है.