ग्वालियर। जिस प्रेमी के कहने पर प्रेमिका अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में तीन साल से रह रही थी, उसी प्रेमी ने बेटी पैदा होने पर प्रेमिका को छोड़ दिया. प्रेमिका ने थाना पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दअरसल, हजीरा थाना क्षेत्र के संजय नगर स्थित गदाईपुरा में रहने वाली 26 वर्षीय महिला की शादी मुरैना निवासी युवक से हुई थी. शादी के बाद वह पति के साथ दिल्ली में रह रही थी. 3 साल पहले जब वह अपने मायके आई तो उससे मिलने ससुराल पक्ष का एक रिश्तेदार राजेश आने लगा. कुछ दिन बाद वह उसे घुमाने का कहकर एक कमरे पर ले गया. जहां उसके साथ उसने शादी का वादा कर संबंध बनाया.
तभी उसने एक मकान किराए पर लिया और उसे अपने साथ रखा. 3 साल किराए के कमरे में लिव-इन रिलेशनशिप में रखने के बाद वह उसे अपने साथ मुरैना स्थित घर ले गया. यहां प्रेमिका ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी होने के बाद जब उसने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. पीड़िता ने थाना पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.