ग्वालियर। डेढ़ साल पहले सुर्खियों में आए स्नेहालय में रहने वाली एक युवती की बुधवार को मौत हो गई. इस युवती को पिछले हफ्ते ही इलाज के लिए अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि युवती को टीबी की बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से वो बहुत कमजोर हो चुकी थी.
ग्वालियर का स्नेहालय को कई संस्थाओं से आर्थिक मदद मिलती थी. लेकिन यहां रहने वाले लोगों का कितना ध्यान रखा जाता है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां मौजूद कई लोग विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं. कुछ महीनों पहले ही एक युवक और युवती की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है.
जिस युवती नीतू सिंह की बुधवार को मौत हुई है, उसके बारे में जानकारी देने के लिए डेड हाउस पर कोई भी अधिकारी उपलब्ध नहीं है. महिला बाल विकास और सामाजिक न्याय विभाग के लोग युवती का पोस्टमार्टम कराने के बाद वहां से चले गए. जानकारी के मुताबिक युवती बेहद कमजोर थी और उसे टीबी की बीमारी थी. जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उसे बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन बेहद खराब हालत होने के चलते उसे नहीं बचाया जा सका.
गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले एक मूक-बधिर लड़की के बलात्कार के बाद उसके भ्रूण को जलाकर हत्या करने के मामले में स्नेहालय सुर्खियों में आया था. इसके संचालक डॉ वीके शर्मा और उनकी पत्नी सहित 7 लोग अभी भी जेल में बंद हैं.अब स्नेहालय को प्रशासन ने अपनी देखरेख में ले रखा है.स्नेहालय में अनाथ यतीम और विकलांग लोगों को रखा जाता है