ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या! अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से युवती ने लगाई मौत की छलांग, जांच में जुटी पुलिस - युवती ने लगाई मौत की छलांग

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक युवती ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

girl commits suicide
युवती ने लगाई मौत की छलांग
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 3:30 PM IST

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के बहुमंजिला अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती वायु नगर महाराज पुरा की रहने वाली थी. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि युवती गोला का मंदिर स्थित साईं अपार्टमेंट में किसके पास आई थी या सिर्फ आत्महत्या के मकसद से ही यहां तक पहुंची थी. इसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को युवती का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें वह साईं अपार्टमेंट में आती हुई दिख रही है.

डिप्रेशन में रहती थी युवती

जांच अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि युवती वायु नगर में रहती थी और वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी. ऐसा मौके पर पहुंचे उसके परिजनों का कहना है कि गोला का मंदिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का कहना है कि वह डिप्रेशन में रहती थी उसका इलाज भी चल रहा था. लेकिन अपने घर से कब और कैसे निकल गई. इसके बारे में परिवार के लोगों को भी कुछ पता नहीं चला है.

युवती ने लगाई मौत की छलांग

Law Student के साथ मारपीट, लूट के बाद फरार हुए आरोपी

सहेली की कहकर घर से निकली थी युवती

युवती ने इतना जरूर अपने पिता ओमप्रकाश से कहा था कि वह भगत सिंह नगर में अपनी सहेली के यहां जा रही है. उसके पिता एक बैंक में काम करते हैं. युवती सुबह 11 बजे के आसपास साईं अपार्टमेंट पहुंची. इस पर पिता का यह भी कहना है कि उसका इलाज चल रहा था और वह ज्यादा समय घर पर ही रहती थी. शाम के समय घूमने के लिए जरूर निकलती थी लेकिन जो कदम बेटी ने उठाया उसे सुनकर वह खुद हैरान है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के बहुमंजिला अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. युवती वायु नगर महाराज पुरा की रहने वाली थी. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि युवती गोला का मंदिर स्थित साईं अपार्टमेंट में किसके पास आई थी या सिर्फ आत्महत्या के मकसद से ही यहां तक पहुंची थी. इसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को युवती का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें वह साईं अपार्टमेंट में आती हुई दिख रही है.

डिप्रेशन में रहती थी युवती

जांच अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि युवती वायु नगर में रहती थी और वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी. ऐसा मौके पर पहुंचे उसके परिजनों का कहना है कि गोला का मंदिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का कहना है कि वह डिप्रेशन में रहती थी उसका इलाज भी चल रहा था. लेकिन अपने घर से कब और कैसे निकल गई. इसके बारे में परिवार के लोगों को भी कुछ पता नहीं चला है.

युवती ने लगाई मौत की छलांग

Law Student के साथ मारपीट, लूट के बाद फरार हुए आरोपी

सहेली की कहकर घर से निकली थी युवती

युवती ने इतना जरूर अपने पिता ओमप्रकाश से कहा था कि वह भगत सिंह नगर में अपनी सहेली के यहां जा रही है. उसके पिता एक बैंक में काम करते हैं. युवती सुबह 11 बजे के आसपास साईं अपार्टमेंट पहुंची. इस पर पिता का यह भी कहना है कि उसका इलाज चल रहा था और वह ज्यादा समय घर पर ही रहती थी. शाम के समय घूमने के लिए जरूर निकलती थी लेकिन जो कदम बेटी ने उठाया उसे सुनकर वह खुद हैरान है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.