ग्वालियर। एयर इंडिया के फर्जी टिकट बनाए जाने का मामला सामने आया है, जिसके शिकार हुए बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट ने एक टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के दो एजेंटों के खिलाफ पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. डिप्टी कमांडेंट के अनुसार फर्जी टिकटों से यात्रा करने के बाद क्लेम के लिए विभाग में जमा कराया गया, तो वह फर्जी निकले. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरसअल, टेकनपुर बीएसएफ की टीएसयू के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार को विभाग की तरफ से ट्रिप पर जाना था. उन्होंने अपने परिवार के चार सदस्यों के टिकट अंडमान निकोबार जाने के लिए एक टूर एंड ट्रैवल्स एडवेंचर कंपनी से बुक कराए थे. ट्रेवल्स कंपनी के एजेंट लव शर्मा और प्रिया सेन गाजियाबाद के निवासी हैं, जिन्होंने 3 लाख 17 हजार रुपये में एयर इंडिया के चार टिकट दिए थे. यह रुपए एजेंटो द्वारा दिए गए बैंक खाते और नगद में जमा कराए गए थे.
दिसंबर माह में जब परिवार हवाई यात्रा के कर ट्रिप पर गए और जनवरी माह में वापस लौटे. बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट ने क्लेम के लिए यह टिकट जब अपने विभाग में जमा कराए जिसके बाद मई माह में विभाग से उन्हें पता चला कि चारों टिकट फर्जी हैं. इस फर्जीवाडे़ के कारण उन्हें ब्याज सहित रिकवरी के रूप में 3 लाख 80 हजार रुपए विभाग में जमा करने पड़े. इस मामले की शिकायत तत्काल बिलौआ थाने में दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.