ग्वालियर। झांसी रोड पुलिस ने बालाघाट में पदस्थ 36वीं बटालियन के एक आरक्षक अजय जाट के खिलाफ परीक्षा अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 2016 में सहायक उपनिरीक्षक कंप्यूटर और आरक्षक संवर्ग की परीक्षा बैठने वाले अजय जाट के खिलाफ परीक्षा में धोखाधड़ी की शिकायत गोपनीय रूप से पुलिस मुख्यालय में की गई थी.
क्या था पूरा मामला
यूपी के गाजीपुर का रहने वाला अजय जाट 2016 में सहायक उपनिरीक्षक कंप्यूटर और आरक्षक संवर्ग की परीक्षा में बैठा था. उसका केंद्र एनआरआई कॉलेज में था. इस परीक्षा के बाद वह सिलेक्ट हो गया था और इन दिनों 36वीं बटालियन बालाघाट में पदस्थ है. लेकिन किसी ने पुलिस मुख्यालय में अजय के फर्जी ढंग से परीक्षा में सिलेक्ट होने की शिकायत की थी. जिसकी जांच गोपनीय तौर पर कराई गई. मामले की पुष्टि परीक्षा में बैठने वाले और अजय के फिंगरप्रिंट मेल नहीं खाने पर हुई. इसके बाद माना गया कि अजय ने गलत तरीके से सॉल्वर के जरिए परीक्षा पास की है.
घटना के बाद बालाघाट के कमांडेंट ने ग्वालियर एसपी से अजय के मामले में कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया, क्योंकि अजय ग्वालियर में परीक्षा में शामिल हुआ था और एनआरआई कॉलेज झांसी रोड थाना क्षेत्र में है. इसलिए उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम और धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल अजय की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही सॉल्वर और बिचौलियों के नामों का खुलासा हो सकेगा.