ग्वालियर। जिले में फर्जी वसीयत बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसमें दो व्यवसायियों की कोरोड़ों की जमीन एक बिल्डर ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद के नाम करा ली है. धोखाधड़ी का पता उस समय चला जब व्यवसायी को जमीन का नामांतरण किसी और के नाम पर मिला. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
दरअसल इंदरगंज थाना क्षेत्र के दाल बाजार निवासी नवल शिवहेर और आलोक बंसल पेशे से व्यवसायी हैं. इन दोनों ने मिलकर 2002 में जगदीश नामक व्यक्ति से विक्की फैक्ट्री पर स्थित जमीन खरीदी थी. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनकी जमीन बिल्डर विनोद परिहार के नाम के नामांतरण हो गई है.
ये भी पढ़े- खासगी ट्रस्ट को लेकर सीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक, EOW को दिए जांच के आदेश
वहीं मामले को लेकर फरियादी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी विनोद परिहार, विश्वेंद्र सिकरवार, हितेंद्र शर्मा और अन्य लोगों के खिलाफ ठगी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.