ग्वालियर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में होने वाले चुनावों में दोनों पार्टियों की नजर ग्वालियर चंबल अंचल पर है. यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का डेरा इस अंचल में लगातार देखने को मिल रहा है. ग्वालियर जिले की जबेरा विधानसभा सीट इस समय सबसे ज्यादा अहम मानी जा रही है. डबरा विधानसभा की जिम्मेदारी संभाल रहीं कमलनाथ सरकार की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने ईटीवी भारत से बात की है. कांग्रेस की ये महिला नेता उस वक्त मंच पर ही मौजूद थीं जब कमलनाथ ने अपनी ही सरकार में मंत्री रहीं और अब बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम बताया था. जानिए आखिर विजयलक्ष्मी साधौ का किया है कहना आइटम के बयान पर.
ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह चुनाव आम चुनाव नहीं है. बल्कि कलंकित चुनाव है. क्योंकि इन गद्दारों ने अपनी मां जैसी पार्टी से गद्दारी की है. यह चुनाव जनता बनाम गद्दारों के बीच है. जिसका सबक गद्दारों को मिलने वाला है. वहीं चुनाव में हो रही अमर्यादित टिप्पणियों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति एक मर्यादित संस्कृति है. इस तरीके से अगर राजनीति में जनसेवक मर्यादाओं को तोड़ कर बात करते हैं तो यह सम्मानजनक नहीं है.
पढ़ें:दलितों को घास-कूड़ा समझते हैं कमलनाथ, बाहर नहीं किया तो बर्बाद होगी जाएगी कांग्रेस: इमरती देवी
दूसरे मुद्दों को दबाने के लिए बीजेपी रच रही षड्यंत्र
वहीं विजयलक्ष्मी साधौ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि कमलनाथ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जब मंच पर थीं तो युवाओं के बीच से ऐसी बातें सामने आ रही थी. दोनों में ही बातों का आदान-प्रदान हो रहा था. तो इस तरीके से इस बयान का कोई मतलब नहीं है. वहीं साधौ ने बीजेपी के प्रदर्शन पर कहा कि सिंधिया की आमसभा में किसान की मौत हो गई. उसको लेकर बीजेपी चुप क्यों है.यही वजह है कि बीजेपी ने अपने मामले को दबाने के लिए यह सब षड्यंत्र रचा हुआ है.
पढ़ें:इमरती देवी पर बयान देना कांग्रेस को पड़ेगा महंगा, सभी सीटों पर होगी बीजेपी की जीत: लाल सिंह आर्य
महिला अत्याचार पर क्यों चुप है शिवराज सरकार
इतिहास गवाह है कि शिवराज सरकार में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं. उसको लेकर बीजेपी क्यों चुप रहती है. पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कांग्रेस के अंचल में बड़े दिग्गज नेताओं का पार्टी प्रचार में नहीं दिखने पर कहा कि सब अपनी-अपनी जगह लगे हुए हैं. बीजेपी को हार का डर सता रहा है, इसलिए उनके सभी नेता ग्वालियर चंबल अंचल में डेरा डाले हुए हैं, वह अपनी पार्टी में देखें कि किसका फोटो लग रहा है और किसका फोटो गायब हो रहा है.