ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आज बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्वालियर में भी किसानों की समस्या और प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ आंदोलन किया. आंदोलन का नेतृत्व पूर्व मंत्री उमाशंकर ने किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को धोखा देकर सरकार बना ली है. आज पूरे प्रदेश में किसान हताश और परेशान नजर आ रहा है.
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो किसानों से वादा किया था वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. ना ही किसानों के बिजली के बिल माफ हुए हैं. जिसके चलते प्रदेश के किसान परेशान हैं. वहीं सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.