ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री लाखन सिंह पर प्रद्युम्न सिंह तोमर का पलटवार, विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जनता देगी जवाब - GWALIOR NEWS

विधानसभा उपचुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नेताओं में बयानबाजी जारी है. इसी बीच पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस नेता लाखन सिंह पर पलटवार किया और कहा कि उपचुनाव में जनता कांग्रेस को जबाव देगी.

Pradyuman Singh Tomar Counterattack
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया पलटवार
author img

By

Published : May 28, 2020, 6:56 PM IST

Updated : May 28, 2020, 7:24 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस नेता लाखन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं पहुंच सकेंगे. प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि कांग्रेस ने ना जाने कौन सी ऐसी ऐजेंसी से सर्वे कराया है, जो उसने के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं.

लाखन सिंह पर पलटवार करते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 'मैं उनकी भाषा में उनको जबाब नहीं दे सकता हूं. कांग्रेस को दिन में सपने देखने की आदत लग चुकी है, लेकिन दिन में सपने देखने में कोई बुराई की बात नहीं है, उन्हें सपने देखने दो, लेकिन हां यह जरूर कहता हूं कि अगर हमने जैसे बीज बोये हैं वैसा ही फसल मिलेगी. अगर हमने कांटे बोए होंगे तो कांटे मिलेंगे और अगर गेहूं बोया होगा तो गेहूं मिलेगा. जनता सब जानती है और उपचुनाव में कांग्रेस को जनता ही जवाब देगी.

इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह ने दावा किया था कि सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायकों को भी मंत्री बना दें तो भी ये लोग दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे. उनके इस बायन को लेकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाखन सिंह पर पलटवार किया है.

ग्वालियर। पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस नेता लाखन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं पहुंच सकेंगे. प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि कांग्रेस ने ना जाने कौन सी ऐसी ऐजेंसी से सर्वे कराया है, जो उसने के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं.

लाखन सिंह पर पलटवार करते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 'मैं उनकी भाषा में उनको जबाब नहीं दे सकता हूं. कांग्रेस को दिन में सपने देखने की आदत लग चुकी है, लेकिन दिन में सपने देखने में कोई बुराई की बात नहीं है, उन्हें सपने देखने दो, लेकिन हां यह जरूर कहता हूं कि अगर हमने जैसे बीज बोये हैं वैसा ही फसल मिलेगी. अगर हमने कांटे बोए होंगे तो कांटे मिलेंगे और अगर गेहूं बोया होगा तो गेहूं मिलेगा. जनता सब जानती है और उपचुनाव में कांग्रेस को जनता ही जवाब देगी.

इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह ने दावा किया था कि सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायकों को भी मंत्री बना दें तो भी ये लोग दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे. उनके इस बायन को लेकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाखन सिंह पर पलटवार किया है.

Last Updated : May 28, 2020, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.