ग्वालियर। चंबल अंचल ग्वालियर में अब बीजेपी में भी उप चुनाव को देखते हुए विरोध बढ़ने लगा है. हाल में ही ग्वालियर विधानसभा सीट से कई बार के विधायक रह चुके पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुभाष भगत से मुलाकात की है. ये मुलाकात बंद कमरे में घंटों भर चलती रही. इससे अंदाजा यही लग रहा है कि अब ग्वालियर विधानसभा में कांग्रेस से आए पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को अगर पार्टी टिकट देती है तो बीजेपी के दिग्गज नेता जयभान सिंह पवैया मोर्चा खोल सकते हैं और बगावत भी कर सकते हैं.
बीजेपी के दिग्गज नेता जयभान सिंह पवैया और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को लेकर पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है, लेकिन कांग्रेस में गुटबाजी साफ तौर पर नजर आती है. एमपी विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष रहे अजय सिंह ने टिकटों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राकेश चौधरी को अगर टिकट मिलेगा तो पार्टी में शामिल नहीं होंगे. यही वजह है कि कांग्रेस गुटबाजी का शिकार शुरू से होती आई है.