ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री इमरती देवी पर लगा सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप - विधानसभा उपचुनाव

सिंधिया समर्थक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहीं इमरती देवी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच कांग्रेस नेता सुरेश राजे ने पूर्व मंत्री पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

gwalior
ग्वालियर
author img

By

Published : May 5, 2020, 4:57 PM IST

Updated : May 5, 2020, 9:55 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन के बीच दोनों दलों के नेताओं ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चोरी-छिपे बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. लेकिन इन बैठकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता सुरेश राजे ने आपत्ती दर्ज कराई है. उन्होंने कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह, एपी नवनीत भसीन को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस नेता ने दागे सवाल

सुरेश राजे ने दागे सवाल

कांग्रेस नेता सुरेश राजे ने बताया कि, कोरोना जैसी महामारी के समय जिस तरह से अधिकारी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेल महनत कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी इस महामारी के बीच उप चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए लगातार चोरी छिपे कार्यकर्ताओं व जनता के साथ मीटिंग कर रही हैं, जिसमे सोशाल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा, जो एक बड़ा अपराध है.

सुरेश राजे ने पूर्व मंत्री इमरती देवी पर पिछली सरकार के माध्यम से जनता को ठगने और उप चुनाव में जनता द्वारा सबक सिखाने तक की बात कही. साथ ही कहा कि, अभी कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी का नाम उप चुनाव के लिए चयनित नहीं किया है. सुरेश राजे पूर्व मंत्री इमरती देवी के समधी हैं और पहले बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं.

इमरती देवी से 2013 में चुनाव हार चुके हैं सुरेश राजे

पूर्व मंत्री इमरती देवी व सुरेश राजे दोनों 2013 विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहकर चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री इमरती देवी उन्हें खुद सिंधिया से मुलाकात करवाकर कांग्रेस में शामिल कर लिया था, लेकिन इमरती देवी ने भाजपा का दामन थाम लिया, लेकिन सुरेश राजे कांग्रेस में ही रहे.

ग्वालियर। लॉकडाउन के बीच दोनों दलों के नेताओं ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चोरी-छिपे बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. लेकिन इन बैठकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता सुरेश राजे ने आपत्ती दर्ज कराई है. उन्होंने कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह, एपी नवनीत भसीन को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस नेता ने दागे सवाल

सुरेश राजे ने दागे सवाल

कांग्रेस नेता सुरेश राजे ने बताया कि, कोरोना जैसी महामारी के समय जिस तरह से अधिकारी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेल महनत कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी इस महामारी के बीच उप चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए लगातार चोरी छिपे कार्यकर्ताओं व जनता के साथ मीटिंग कर रही हैं, जिसमे सोशाल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा, जो एक बड़ा अपराध है.

सुरेश राजे ने पूर्व मंत्री इमरती देवी पर पिछली सरकार के माध्यम से जनता को ठगने और उप चुनाव में जनता द्वारा सबक सिखाने तक की बात कही. साथ ही कहा कि, अभी कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी का नाम उप चुनाव के लिए चयनित नहीं किया है. सुरेश राजे पूर्व मंत्री इमरती देवी के समधी हैं और पहले बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं.

इमरती देवी से 2013 में चुनाव हार चुके हैं सुरेश राजे

पूर्व मंत्री इमरती देवी व सुरेश राजे दोनों 2013 विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहकर चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री इमरती देवी उन्हें खुद सिंधिया से मुलाकात करवाकर कांग्रेस में शामिल कर लिया था, लेकिन इमरती देवी ने भाजपा का दामन थाम लिया, लेकिन सुरेश राजे कांग्रेस में ही रहे.

Last Updated : May 5, 2020, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.