ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल लालजी टंडन की मुलाकत पर सिंधिया गुट की पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है. इमरती देवी ने कहा है कि मंत्रिमंडल-2 का विस्तार तय है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि सिंधिया समर्थक जो भी पूर्व मंत्री रहे हैं वे सभी शिवराज सरकार में मंत्री बनेंगे.
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी फैली है. जान है तो जहान है. पहले इससे निपटने की तैयारियां जरुरी हैं. अगर मुख्यमंत्री शिवराज राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं, तो मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
'सिंधिया बनेंगे केंद्रीय मंत्री'
पूर्व मंत्री ने कहा कि अब तक तो ज्योतिरादित्य सिंधिया भी केंद्र में मंत्री बन जाते. लेकिन कोरोना के चलते मुमकिन नहीं हो पाया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमें भले ही मंत्री बनने की चिंता ना हो, लेकिन कांग्रेसी जरूर परेशान घूम रहे हैं.
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी भोपाल गईं थीं. जहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत की थी. इमरती देवी का बयान कांग्रेस पर पलटवार माना जा रहा है. बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री पद नहीं मिलने पर कांग्रेस चुटकी लेती रही है.