ग्वालियर। मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिसे कम करने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. अब तक प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं. प्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर हॉट स्पॉट बना हुआ हैं.
वहीं ग्वालियर जिले में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ग्वालियर में एक बार फिर एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से दो मरीज डबरा से हैं और तीन मरीज ग्वालियर के सिल्वर स्टेट मल्टी के है.
जानकारी के अनुसार डबरा तहसील में एक हफ्ते पहले अपना ऑपरेशन कराकर एक व्यक्ति दिल्ली से लौटा था. जिसके परिवार से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें पति, पत्नी और बेटा शामिल है. जिसके बाद से ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो चुकी है. जिसमें से 6 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है.
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने धारा-144 के तहत शहर में किसी भी प्रकार की दुकानें खोली जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी दुकानें खुली पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.