ETV Bharat / state

ग्वालियर में कोरोना का बढ़ा खतरा, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250

ग्वालियर में बुधवार को नए पांच कोरोना पॉजिटिव केस सामने है. जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है.

super speciality block
सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:04 AM IST

ग्वालियर। जिलेभर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार की देर शाम पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले में कोरोना का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को सुबह ही 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को मामले पर जिला प्रशासन का कहना है कि अनलॉक 1.0 में कोरोना केस बढ़ रहे हैं, इस दौरान लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

कोरोना का बढ़ा खतरा

ग्वालियर में पहले से ही शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो बाहर नौकरी करते थे और लॉकडाउन के दौरान वापस आए. अब इसका असर शहरी इलाकों में भी दिखने लगा है. बुधवार को 345 सैंपलों की रिपोर्ट आई है, जिसमें पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में फिर मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 245

फिलहाल इन मरीजों कि ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं शहर में अब तक 12 से ज्यादा इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. लेकिन प्रशासन की ढिलाई के चलते कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही अब भी जारी है, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह आने वाले दिनों में और ज्यादा सतर्क रहें एवं सेफ्टी मेजरमेंट अपनाते रहें.

ग्वालियर। जिलेभर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार की देर शाम पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले में कोरोना का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को सुबह ही 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को मामले पर जिला प्रशासन का कहना है कि अनलॉक 1.0 में कोरोना केस बढ़ रहे हैं, इस दौरान लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

कोरोना का बढ़ा खतरा

ग्वालियर में पहले से ही शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो बाहर नौकरी करते थे और लॉकडाउन के दौरान वापस आए. अब इसका असर शहरी इलाकों में भी दिखने लगा है. बुधवार को 345 सैंपलों की रिपोर्ट आई है, जिसमें पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में फिर मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 245

फिलहाल इन मरीजों कि ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं शहर में अब तक 12 से ज्यादा इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. लेकिन प्रशासन की ढिलाई के चलते कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही अब भी जारी है, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह आने वाले दिनों में और ज्यादा सतर्क रहें एवं सेफ्टी मेजरमेंट अपनाते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.