ग्वालियर। डबरा सिविल अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही से पांच घंटे बिजली गुल रही. , जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामले में जब अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो वे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए.
अस्पताल में बिजली कटौती की शिकायतें बढ़ती जा रही है. लेकिन न तो अस्पताल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है, न बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारी समझता है. अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही से पोस्ट मेटरनिटी वार्ड में पांच घंटे से बिजली न होने से अफरा-तफरी मच गई. गर्मी की वजह से अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मरीजों के परिजनों ने जब अस्पताल प्रबंधक को समस्या से अवगत कराया तो बीएमओ शहर से बाहर होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. बता दे कि डबरा सिविल हॉस्पिटल में आए दिन लापरवाही के कई मामले सामने आते रहते हैं. इसके बावजूद भी अस्पताल के कर्मचारी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं.