ETV Bharat / state

न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए बना पहला क्वारंटाइन सेंटर - judicial work

डेंटल और होम्योपैथिक कॉलेज प्रबंधन और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मिलकर न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए प्रदेश का पहला क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. इस सेंटर में 50 बिस्तरों की व्यवस्था होगी.

First quarantine center for people involved in judicial work
न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए बना पहला क्वारंटाइन सेंटर
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 6:52 PM IST

ग्वालियर। शहर के निजी डेंटल और होम्योपैथिक कॉलेज एमपीसीटी में कॉलेज प्रबंधन और बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए 50 बिस्तरों का एक क्वारंटाइन सेंटर बनाया. इसका वर्चुअल उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने किया. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और बार एसोसिएशन के इस प्रयास को सराहा है.

न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए बना पहला क्वारंटाइन सेंटर
  • एसोसिएशन का कदम तारीफ के काबिल

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा है कि सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए सभी तरह के संसाधन जुटाने की कोशिश कर रही है. लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके और उन्हें दवाएं, ऑक्सीजन और दूसरे उपकरण मुहैया हो सके इसके प्रयास जारी है. लेकिन ऐसे माहौल में निजी क्षेत्र के लोग जिस तरह से मदद के लिए आगे आए हैं, वह भी तारीफ के काबिल है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने कहा कि यह क्वारंटाइन सेंटर अभिभाषकों, विधि अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राथमिकता से रहने खाने और दवाओं की निशुल्क रूप से व्यवस्था कराएगा. यदि इस 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में कोई बेड खाली है, तो आम लोग भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

पेड क्वारंटाइन सेंटरों में रुकने नहीं पहुंचे रहे कोविड के संदिग्ध मरीज, हो रहा लाखों का नुकसान

  • निशुल्क भोजन और चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था

एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने बताया कि कई अभिभाषक इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं और वह निजी अस्पतालों में भारी भरकम खर्च के चलते नहीं जा सकते हैं. ऐसे में एमपीसीटी में बना यह क्वारंटाइन सेंटर उन लोगों के लिए बड़ी मदद साबित होगा. यहां क्वारंटाइन पीरियड में मरीजों को निशुल्क रूप से भोजन, दवाएं, चिकित्सीय परामर्श भी दिया जाएगा.

ग्वालियर। शहर के निजी डेंटल और होम्योपैथिक कॉलेज एमपीसीटी में कॉलेज प्रबंधन और बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए 50 बिस्तरों का एक क्वारंटाइन सेंटर बनाया. इसका वर्चुअल उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने किया. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और बार एसोसिएशन के इस प्रयास को सराहा है.

न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए बना पहला क्वारंटाइन सेंटर
  • एसोसिएशन का कदम तारीफ के काबिल

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा है कि सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए सभी तरह के संसाधन जुटाने की कोशिश कर रही है. लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके और उन्हें दवाएं, ऑक्सीजन और दूसरे उपकरण मुहैया हो सके इसके प्रयास जारी है. लेकिन ऐसे माहौल में निजी क्षेत्र के लोग जिस तरह से मदद के लिए आगे आए हैं, वह भी तारीफ के काबिल है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने कहा कि यह क्वारंटाइन सेंटर अभिभाषकों, विधि अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राथमिकता से रहने खाने और दवाओं की निशुल्क रूप से व्यवस्था कराएगा. यदि इस 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में कोई बेड खाली है, तो आम लोग भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

पेड क्वारंटाइन सेंटरों में रुकने नहीं पहुंचे रहे कोविड के संदिग्ध मरीज, हो रहा लाखों का नुकसान

  • निशुल्क भोजन और चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था

एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने बताया कि कई अभिभाषक इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं और वह निजी अस्पतालों में भारी भरकम खर्च के चलते नहीं जा सकते हैं. ऐसे में एमपीसीटी में बना यह क्वारंटाइन सेंटर उन लोगों के लिए बड़ी मदद साबित होगा. यहां क्वारंटाइन पीरियड में मरीजों को निशुल्क रूप से भोजन, दवाएं, चिकित्सीय परामर्श भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.