ETV Bharat / state

उधारी में घर के गेट नहीं बनाए तो फर्नीचर कारोबारी पर फायरिंग

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक फर्नीचर कारोबारी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. हमलावर व्हाइट कलर की स्कूटी से सवार होकर आए थे. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Gola temple station
गोला का मंदिर थाना
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 2:15 AM IST

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात उस समय भारी सनसनी फैल गई. जब दुकान बंद कर रहे सिकरवार 3D फर्नीचर कारोबारी के यहां अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि दुकानदार समय रहते संभल गया और गोलियां उसकी दुकान के शटर में लगी. हमलावर व्हाइट कलर की स्कूटी से सवार होकर आए थे, ऐसा फरियादी का कहना है.

फर्नीचर कारोबारी पर फायरिंग

दरअसल, अमित सिकरवार उर्फ चेली नारायण विहार कॉलोनी कृषि उपज मंडी रोड पर फर्नीचर के साथ ही चेली बल्ली का कारोबार करते हैं. कुछ समय पहले रामकिशोर तोमर और पिंटू भदावर उसके पास आए थे और नौ हजार रुपए देकर घर के गेट तैयार करने को कह गए थे. फरियादी अमित सिकरवार का कहना है कि यह लोग पहले ही उससे 38,000 रुपए का सामान खरीद चुके हैं. लेकिन सिर्फ 9 हजार रुपए ही उसके पास आए हैं.

फरियादी अमित सिकरवार का कहना है कि यह लोग उधारी में फर्नीचर का सामान खरीदना चाह रहे थे. लेकिन उसने एक बार धोखा खा लिया था और बिना पैसे के काम करने से उसने मना कर दिया था. इसी को लेकर पिंटू भदावर और रामकिशोर तोमर ने उस पर फायरिंग की है. गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात उस समय भारी सनसनी फैल गई. जब दुकान बंद कर रहे सिकरवार 3D फर्नीचर कारोबारी के यहां अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि दुकानदार समय रहते संभल गया और गोलियां उसकी दुकान के शटर में लगी. हमलावर व्हाइट कलर की स्कूटी से सवार होकर आए थे, ऐसा फरियादी का कहना है.

फर्नीचर कारोबारी पर फायरिंग

दरअसल, अमित सिकरवार उर्फ चेली नारायण विहार कॉलोनी कृषि उपज मंडी रोड पर फर्नीचर के साथ ही चेली बल्ली का कारोबार करते हैं. कुछ समय पहले रामकिशोर तोमर और पिंटू भदावर उसके पास आए थे और नौ हजार रुपए देकर घर के गेट तैयार करने को कह गए थे. फरियादी अमित सिकरवार का कहना है कि यह लोग पहले ही उससे 38,000 रुपए का सामान खरीद चुके हैं. लेकिन सिर्फ 9 हजार रुपए ही उसके पास आए हैं.

फरियादी अमित सिकरवार का कहना है कि यह लोग उधारी में फर्नीचर का सामान खरीदना चाह रहे थे. लेकिन उसने एक बार धोखा खा लिया था और बिना पैसे के काम करने से उसने मना कर दिया था. इसी को लेकर पिंटू भदावर और रामकिशोर तोमर ने उस पर फायरिंग की है. गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.