ग्वालियर। ग्वालियर शहर के इंदरगंज इलाके में स्थित विजय ब्रदर्स स्टेशनरी के गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई. गोदाम में रखा स्टेशनरी का सामान आग की भेंट चढ़ गया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शहर के व्यस्त व्यापारिक इलाकों में से एक होने की वजह से यहां आग लगने से हड़कंप मच गया था.
गोदाम के स्वामी गिरीश सतीजा ने बताया कि आग में स्टेशनरी व कागज जले हैं, लेकिन अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है कि नुकसान कितना हुआ है. इंदरगंज इलाके में गिरीश सतीजा का विजय ब्रदर्स नाम से किताबों और स्टेशनरी का व्यापार हैं. दुकान के ऊपर ही उनका गोदाम बना हुआ है. सोमवार सुबह दुकान खोलने के कुछ ही देर बाद गोदाम से धुआं निकलता नजर आया. गोदाम में आग लगी देख तत्काल फायरब्रिगेड को फोन किया गया. सूचना मिलते ही दमकल दस्ते की दो गाड़ियों ने आग को काबू पाया. हालांकि गोदाम में कागज, किताबें और स्टेशनरी भरी हुई थी और दुकान शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक क्षेत्र में है. यहां आग भड़कती तो पूरे व्यावसायिक कांम्प्लैक्स में फैल सकती थी. गनीमत रही की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.