ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र में अल सुबह 3 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब सिरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमके एलेग्जर सिटी के बेसमेंट में आग लग गई. आग की लपटें बेसमेंट से उठी तो पूरे मल्टी ब्ल्डिंग में धुआं फैल गया और लोग घुटन से घबराकर अपने फ्लैट की बालकनी में आ गए. लोगों ने बताया कि जान बचाने के लिए कई लोग बिल्डिंग से कूद गए, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग के कारण बिल्डिंग में फंसे लोग काफी डर चुके थे. फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन से ऐसे बुजुर्गों और महिलाओं को बालकनी के रास्ते से निकालने की कोशिश की गई, जिन्हें सांस और दमे की बीमारी थी. प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और डॉक्टर को बुलाकर घायलों का उपचार शुरू कराया.
मौके पर फायर ब्रिगेड के अमले के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए थे, जिन्होंने आग को नियंत्रित करने में सहायता की. जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण एमके एलेग्जर सिटी के बेसमेंट में रखा कबाड़ और शॉर्ट सर्किट हो सकता है. विस्तृत कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा. आगजनी की घटना के समय एमके एलेग्जर सिटी का फायर सिस्टम भी फेल हो गया था. इस मल्टी में करीब 80 परिवार रहते हैं. घटना के दौरान अफरातफरी के माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी कई बार उल्लंघन हुआ.