ETV Bharat / state

जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टवीट कर जताया दु:ख - Fire in ICU of Jairogya Hospital

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आनन-फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. वहीं इस घटना में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टवीट कर दु:ख जताया है और दो महिला डॉक्टर्स की बहादुरी और वीरता को सलाम किया है.

Jairogya HospitalFire in ICU of Jairogya Hospital
जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में आग
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 2:18 AM IST

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में आग लगने का मामला सामने आया है. इस आग की चपेट में आकर दो मरीज घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टवीट कर दु:ख जताया है. उन्होंने अपने टवीट में कहा कि ग्वालियर के कोविड सेंटर में आग लगने की खबर अत्यंत दुःखद है. इस घटना के दौरान ग्वालियर की दो महिला डॉक्टर ने साहस का परिचय देते हुए बिना पीपीई किट पहने सभी 9 मरीजों की जान बचाकर रियल हीरो की भूमिका निभाई है. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन दोनों महिला डॉक्टर्स की बहादुरी और वीरता को सलाम किया है. बता दें कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में लगी आग

दो मरीज घायल

ग्वालियर का सुपर स्पेशलिस्ट जयारोग्य अस्पताल कोविड 19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल है. दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल में आग लगी, जिससे आईसीयू के कई बेड भी इस आग की चपेट में आ गए. जिससे 9 मरीज इस आग में फंस गए. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन द्वारा आईसीयू के मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया. इस घटना में दो मरीज घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

Jyotiraditya Scindia tweeted and expressed grief
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टवीट कर जताया दु:ख

आग पर पाया काबू

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल परिसर में पहुंच गई और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अस्पताल में आग लगने से कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

'स्थितियां नियंत्रण में'

एडीएम किशोर कन्याल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. 9 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जिनमें से दो मरीज बाईं तरफ हल्के झुलस गए थे. लेकिन सभी ठीक है. स्थितियां नियंत्रण में हैं.

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में आग लगने का मामला सामने आया है. इस आग की चपेट में आकर दो मरीज घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टवीट कर दु:ख जताया है. उन्होंने अपने टवीट में कहा कि ग्वालियर के कोविड सेंटर में आग लगने की खबर अत्यंत दुःखद है. इस घटना के दौरान ग्वालियर की दो महिला डॉक्टर ने साहस का परिचय देते हुए बिना पीपीई किट पहने सभी 9 मरीजों की जान बचाकर रियल हीरो की भूमिका निभाई है. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन दोनों महिला डॉक्टर्स की बहादुरी और वीरता को सलाम किया है. बता दें कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में लगी आग

दो मरीज घायल

ग्वालियर का सुपर स्पेशलिस्ट जयारोग्य अस्पताल कोविड 19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल है. दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल में आग लगी, जिससे आईसीयू के कई बेड भी इस आग की चपेट में आ गए. जिससे 9 मरीज इस आग में फंस गए. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन द्वारा आईसीयू के मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया. इस घटना में दो मरीज घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

Jyotiraditya Scindia tweeted and expressed grief
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टवीट कर जताया दु:ख

आग पर पाया काबू

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल परिसर में पहुंच गई और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अस्पताल में आग लगने से कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

'स्थितियां नियंत्रण में'

एडीएम किशोर कन्याल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. 9 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जिनमें से दो मरीज बाईं तरफ हल्के झुलस गए थे. लेकिन सभी ठीक है. स्थितियां नियंत्रण में हैं.

Last Updated : Nov 22, 2020, 2:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.