ग्वालियर। शहर के लक्ष्मीगंज स्थित बड़ी सब्जी मंडी की कुछ दुकानों में शनिवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई. हादसे में करीब आधा दर्जन दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं जानकारी के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है. हालांकि अभी तक हादसे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है.
आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें जलीं
आपको बता दें, लक्ष्मीगंज स्थित बड़ी सब्जी मंडी में रात करीब 8:30 बजे दुकानों में अचानक आग भड़कने लगी थी. देखते ही देखते बोरी और लकड़ी से तैयार दुकानों ने आग पकड़ ली और कुछ पक्की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं. इस दौरान जैसे ही लोगों ने आग को भड़कते देखा तो फौरन इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के बाद करीब चार दमकर की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद से लगातार आग बुझाने की कोशिश जारी है.
टायर फटने से लगी एंबुलेंस में आग, देखें वीडियो
वहीं अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चला है. ऐसे कयास है कि किसी महिला ने कुछ जलती हुई वस्तु फेंक दी थी, जिस वजह से ये हादसा हो गया. वहीं कुछ लोग शॉर्ट सर्किट को हादसे का कारण बता रहे हैं.