ETV Bharat / state

70 लाख के फ्रॉड का बिहार कनेक्शन, ग्वालियर में बाप-बेटे पर FIR दर्ज - case of fraud of 70 lakhs

ग्वालियर में एक तेल कारोबारी के साथ लगभग 70 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है. जिसके बाद पीड़ित कारोबारी ने ग्वालियर के गिरवाई थाना पुलिस से इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि एक टीम जल्द ही बिहार के लिए रवाना की जाएगी.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:51 PM IST

ग्वालियर। शहर के तेल कारोबारी को लगभग 70 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. यह धोखाधड़ी जाने-माने तेल कारोबारी जय लक्ष्मी इंडस्ट्रीज के साथ हुई है. दरअसल शहर के तेल कारोबारी जय लक्ष्मी इंडस्ट्रीज फर्म के संचालक गंधर्व सिंह राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि बिहार राज्य के कटिहार जिले में स्थित फर्म मेंसर्स काली ट्रेडिंग कंपनी के साथ उनका कुछ समय से कारोबार चल रहा था. काली ट्रेडिंग फर्म अंजली देवी पोद्दार के नाम पर संचालित है. लेकिन फर्म का पूरा काम अंजली के पति चितरंजन पोद्दार एवं बेटे राजीव और रवि देखते हैं.

ऑनलाइन लेन-देन से पनपा विश्वास

दोनों फर्मों के बीच पूरा व्यवहार और लेन-देन ऑनलाइन शुरु हुआ था. इस बीच धीरे-धीरे दोनों फर्मों में एक दूसरे के प्रति विश्वास पनप गया. पिता और दोनों बेटों ने पहले तो जय लक्ष्मी इंडस्ट्रीज के मालिक गंधर्व सिंह राणा के साथ कुछ डील कर विश्वास जीता. पिछले महीने उन्होंने गंधर्व सिंह से तिल्ली के तेल के पांच टैंकर मंगाए. इसका कुछ भुगतान भी करीब 36 लाख से ज्यादा उन्हें एडवांस में दिया गया था, जबकि तेल की कीमत एक करोड़ चार लाख रुपए थी.

70 लाख के फ्रॉड का बिहार कनेक्शन

पैसे मांगे तो दी जान से मारने की धमकी

आखिर में पेमेंट की बारी आई तो बिहार में की फर्म के संचालक ने भुगतान नहीं दिया. जब भी भुगतान के लिए कहा जाता तो पोद्दार बंधु टालम टोली करते रहते. व्यापारी ने अपने पैसे के लिए दबाव बनाया तो बिहार की फर्म के संचालकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. बाद में गंधर्व सिंह राणा को समझ में आया कि उनके साथ बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हुई है. तब उन्होंने थाने में जाकर इसकी शिकायत की गिरवाई थाना पुलिस की.

पुलिस ले रही है साइबर क्राइम की मदद

जिसके बाद गिरवाई थाना पुलिस ने बिहार की फर्म के चारों संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गिरवाई थाना प्रभारी का कहना है कि व्यापारी की शिकायत पर यह धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. ऑर्डर से लेकर भुगतान तक सभी ऑनलाइन हुआ है खास बात यह कि दोनों फर्म के संचालक कभी मिले नहीं है. इसलिए मामले की जांच के लिए साइबर क्राइम की भी मदद ली जा रही है. उनका यह भी कहना है कि पुलिस की एक टीम बिहार के कटिहार भेजी जाएगी.

ग्वालियर। शहर के तेल कारोबारी को लगभग 70 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. यह धोखाधड़ी जाने-माने तेल कारोबारी जय लक्ष्मी इंडस्ट्रीज के साथ हुई है. दरअसल शहर के तेल कारोबारी जय लक्ष्मी इंडस्ट्रीज फर्म के संचालक गंधर्व सिंह राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि बिहार राज्य के कटिहार जिले में स्थित फर्म मेंसर्स काली ट्रेडिंग कंपनी के साथ उनका कुछ समय से कारोबार चल रहा था. काली ट्रेडिंग फर्म अंजली देवी पोद्दार के नाम पर संचालित है. लेकिन फर्म का पूरा काम अंजली के पति चितरंजन पोद्दार एवं बेटे राजीव और रवि देखते हैं.

ऑनलाइन लेन-देन से पनपा विश्वास

दोनों फर्मों के बीच पूरा व्यवहार और लेन-देन ऑनलाइन शुरु हुआ था. इस बीच धीरे-धीरे दोनों फर्मों में एक दूसरे के प्रति विश्वास पनप गया. पिता और दोनों बेटों ने पहले तो जय लक्ष्मी इंडस्ट्रीज के मालिक गंधर्व सिंह राणा के साथ कुछ डील कर विश्वास जीता. पिछले महीने उन्होंने गंधर्व सिंह से तिल्ली के तेल के पांच टैंकर मंगाए. इसका कुछ भुगतान भी करीब 36 लाख से ज्यादा उन्हें एडवांस में दिया गया था, जबकि तेल की कीमत एक करोड़ चार लाख रुपए थी.

70 लाख के फ्रॉड का बिहार कनेक्शन

पैसे मांगे तो दी जान से मारने की धमकी

आखिर में पेमेंट की बारी आई तो बिहार में की फर्म के संचालक ने भुगतान नहीं दिया. जब भी भुगतान के लिए कहा जाता तो पोद्दार बंधु टालम टोली करते रहते. व्यापारी ने अपने पैसे के लिए दबाव बनाया तो बिहार की फर्म के संचालकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. बाद में गंधर्व सिंह राणा को समझ में आया कि उनके साथ बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हुई है. तब उन्होंने थाने में जाकर इसकी शिकायत की गिरवाई थाना पुलिस की.

पुलिस ले रही है साइबर क्राइम की मदद

जिसके बाद गिरवाई थाना पुलिस ने बिहार की फर्म के चारों संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गिरवाई थाना प्रभारी का कहना है कि व्यापारी की शिकायत पर यह धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. ऑर्डर से लेकर भुगतान तक सभी ऑनलाइन हुआ है खास बात यह कि दोनों फर्म के संचालक कभी मिले नहीं है. इसलिए मामले की जांच के लिए साइबर क्राइम की भी मदद ली जा रही है. उनका यह भी कहना है कि पुलिस की एक टीम बिहार के कटिहार भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.