ग्वालियर। सास बहू के झगड़े अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन जब यह सड़क पर आ जाए तो पूरे समाज के लिए आईना बन जाता है. एक ऐसा ही मामला शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर गंगा विहार कॉलोनी में सामने आया है. जहां सास बहू के बीच जमकर मारपीट हो रही है. पूरी घटना का वीडियो भी घर के एक सदस्य द्वारा बनाया जा रहा है. पुलिस को भी यह वायरल वीडियो दिया गया है. यह घटना 11 दिसंबर की बताई गई है. वहीं इस मामले में बहू ने अपने सिर में चोट का हवाला देकर सास के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
सास बहू ने एक दूसरे पर कराया मामला दर्ज: पुलिस का कहना है कि महिला के सिर में चोट संदिग्ध बताई गई है. इसलिए फिलहाल साधारण मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का यह भी कहना है कि जनसुनवाई में पहुंची महिला ने खुद ही अपने सिर में ईंट मारी होगी, इसकी संभावना ज्यादा है, क्योंकि सिर में गंभीर चोट नहीं है. वहीं सास ने भी अपनी बहू के खिलाफ शिकायती आवेदन थाने में दिया है. उस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
यहां पढ़ें... |
सास-बहू में जमकर हुआ झगड़ा: फिलहाल घायल महिला की शिकायत पर उसकी सास और देवर विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला की शादी भूपेंद्र कुशवाह के साथ हुई थी. सास-बहू में अक्सर छोटी-मोटी बातों पर खटपट होती रहती थी, लेकिन 11 दिसंबर को यह वाद विवाद ज्यादा बढ़ गया और सास बहू झगड़ते हुए घर से बाहर निकल आईं. जहां उन्होंने जमकर एक दूसरे के साथ मारपीट की और बाल खींचे. खास बात यह है कि घर का सदस्य विक्की इस पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.