ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस वक्त ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत जारी है. OBC वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने के लिए शिवराज सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखने की रणनीति बना चुकी है. इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओबीसी के मंत्री और विधायकों को मंत्रालय बुलाकर मंथन किया था. जिसमें OBC नेता और मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी शामिल हुए. आरक्षण को लेकर बैठक में क्या कुछ चर्चा हुई इसको लेकर सबसे पहले उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत की खास बातचीत में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि 27% आरक्षण के लिए हमारी सरकार न्यायालय में मजबूती से पक्ष रखने वाली है और दमदार वकीलों के साथ मजबूती से पैरवी करायेगी. हमारा प्रयास रहेगा कि 27% आरक्षण ओबीसी वर्ग के लिए लागू हो. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओबीसी वर्ग के सभी विधायकों और मंत्रियों से विस्तृत चर्चा की है.
कांग्रेस ने OBC वर्ग के साथ धोखा किया
मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सोची समझी रणनीति के तहत इस मुद्दे को उठाना चाहती है. सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्गों के लिए कोई कार्यकारी योजना तैयार नहीं की गई. कांग्रेस ने सिर्फ ऐसे वर्गों को पीछे धकेलने का काम किया है. हर समाज की इच्छा होती है कि हमारा नेतृत्व करने वाला नेता हमारे समाज के बीच से ही निकले. यही वजह है कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए जिस तरीके से पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति और किसानों के साथ जो धोखा किया था उसकी सजा भुगत रहे हैं.
कांग्रेस दोहरी नीति पर चलने वाली पार्टी
मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस पर लगातार एक के बाद एक पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा दोहरी नीति अपनाती है. जब सरकार में नहीं रहती है, तब ऐसी मुद्दों को उछालती है. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में न तो आदिवासी और न ही पिछड़ा वर्ग का नेतृत्व पैदा होने दिया है. बीजेपी हमेशा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर चलती है. यही वजह है कि पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.
कांग्रेस के पास ना नेतृत्व बचा, ना ही नेता
मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर लगातार कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जन आशीर्वाद यात्रा की जगह बीजेपी को पश्चाताप यात्रा निकालना चाहिए. इसी को लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया. कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस के पास अब न तो नेतृत्व बचा है और न ही नेता बचे हैं. कांग्रेस सिर्फ अपने फायदे का सोचती है.
कमलनाथ के गढ़ में गरजे शिवराज के मंत्री, कहा- 15 महीने की सरकार में कमलनाथ ने किया सिर्फ भ्रष्टाचार
सत्ता के लिए छटपटा रही है कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी सत्ता के लिए मछली की तरह छटपटा रही है. इसका ताजा उदाहरण अभी लोकसभा में देखा गया था. माननीय प्रधानमंत्री लोकसभा में सभी वर्गों के नए मंत्रियों से मुलाकात करवा रहे थे. यह कांग्रेस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. कुशवाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से हम लोगों को बताएंगे कि कांग्रेस का अब ऐसा समय आने वाला है कि इन्हें कोई दरवाजे के बाहर खड़ा नहीं होने देगा.
सभी वर्गों को लेकर चलती है बीजेपी
लगातार सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ओबीसी वर्ग का नेता बनाया जा रहा है. इसको लेकर खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जिसमें नेतृत्व की कोई कमी नहीं है और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. यही वजह है नेतृत्व क्षमता के अनुसार सभी नेताओं को अलग-अलग प्रकार की जिम्मेदारी सौंपी जाती है यहां सभी एक समान है.