ग्वालियर। संसदीय क्षेत्र ग्वालियर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 पर 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि मॉक वोटिंग के समय मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था और इनवेलिड बताने लगा. इसके कारण मतदान में देरी हो गई. सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला और बुजुर्गों को हुई जो सुबह सुबह गर्मी से बचने के लिए ठंडक में मतदान करने पहुंचे थे. कई मतदाता तो बिना मतदान के ही वापस लौट गए.
कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब, मतदाता होते रहे परेशान
ग्वालियर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 पर 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि मॉक वोटिंग के समय मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था और इनवेलिड बताने लगा.
कई मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब
ग्वालियर। संसदीय क्षेत्र ग्वालियर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 पर 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि मॉक वोटिंग के समय मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था और इनवेलिड बताने लगा. इसके कारण मतदान में देरी हो गई. सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला और बुजुर्गों को हुई जो सुबह सुबह गर्मी से बचने के लिए ठंडक में मतदान करने पहुंचे थे. कई मतदाता तो बिना मतदान के ही वापस लौट गए.
Intro:ग्वालियर
संसदीय क्षेत्र ग्वालियर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मतदान केंद्र नयापुरा में 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हो सका। पता चला है कि यहां मॉक वोटिंग के समय मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था और इनवेलिड बताने लगा ।इसके कारण मतदान में देरी हो गई। सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला और पुरुष बुजुर्गों को हुई जो सुबह सुबह गर्मी से बचने के लिए ठंडक में मतदान करने पहुंचे थे कई मतदाता तो बिना मतदान के ही वापस चले गए।
Body:दरअसल ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 58 ढोली बुआ के पुल पर मतदान 8:00 बजे शुरू हो सका। जबकि 7:00 बजे तक मॉक वोटिंग कर ली जानी चाहिए थी लेकिन मशीनों ने काम करना बंद कर दिया। पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मतदान केंद्र नयापुरा में भी मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट और ईवीएम के जानकारों को बुलाने के बाद मशीनों को ठीक किया गया। लेकिन इस दौरान लोग कतार में लगे अपनी बारी का इंतजार करते रहे कई लोग तो बना वोट डाले ही वापस चले गए।
Conclusion:नगर निगम के वर्कशॉप ढोली बुआ के पुल पर 8:00 बजे मतदान शुरू हो सका। स्थानीय मतदाता धनंजय पाटणकर ने बताया कि डेढ़ घंटे से वोटिंग रुकी हुई है। इस दौरान कुछ मतदाताओं ने केंद्र पर हंगामा भी किया बाद में एक्सपर्ट के मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद वोटिंग शुरू हो सकी। इसी तरह पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि उनके मतदान केंद्र नया पुरा पर भी 1 घंटे देरी से मतदान शुरू हो सका है। इस कारण उन्हें 1 घंटे इंतजार करना पड़ा।
बाइट धनंजय पाटणकर... मतदाता ढोली बुआ का पुल ग्वालियर
जसवंत सिंह कौशल पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र क्रमांक 58 ग्वालियर
संसदीय क्षेत्र ग्वालियर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मतदान केंद्र नयापुरा में 1 घंटे विलंब से मतदान शुरू हो सका। पता चला है कि यहां मॉक वोटिंग के समय मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था और इनवेलिड बताने लगा ।इसके कारण मतदान में देरी हो गई। सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला और पुरुष बुजुर्गों को हुई जो सुबह सुबह गर्मी से बचने के लिए ठंडक में मतदान करने पहुंचे थे कई मतदाता तो बिना मतदान के ही वापस चले गए।
Body:दरअसल ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 58 ढोली बुआ के पुल पर मतदान 8:00 बजे शुरू हो सका। जबकि 7:00 बजे तक मॉक वोटिंग कर ली जानी चाहिए थी लेकिन मशीनों ने काम करना बंद कर दिया। पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मतदान केंद्र नयापुरा में भी मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट और ईवीएम के जानकारों को बुलाने के बाद मशीनों को ठीक किया गया। लेकिन इस दौरान लोग कतार में लगे अपनी बारी का इंतजार करते रहे कई लोग तो बना वोट डाले ही वापस चले गए।
Conclusion:नगर निगम के वर्कशॉप ढोली बुआ के पुल पर 8:00 बजे मतदान शुरू हो सका। स्थानीय मतदाता धनंजय पाटणकर ने बताया कि डेढ़ घंटे से वोटिंग रुकी हुई है। इस दौरान कुछ मतदाताओं ने केंद्र पर हंगामा भी किया बाद में एक्सपर्ट के मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद वोटिंग शुरू हो सकी। इसी तरह पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि उनके मतदान केंद्र नया पुरा पर भी 1 घंटे देरी से मतदान शुरू हो सका है। इस कारण उन्हें 1 घंटे इंतजार करना पड़ा।
बाइट धनंजय पाटणकर... मतदाता ढोली बुआ का पुल ग्वालियर
जसवंत सिंह कौशल पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र क्रमांक 58 ग्वालियर