ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल कहा है, जिसके मद्देनजर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर लगातार अधिकारियों और समाजसेवी संस्थाओं से बैठकें कर रहे हैं. ऊर्जा मंत्री की इस पहल का उद्देश्य महामारी के दौरान आम लोगों को राशन, दवाइंया उपलब्ध कराना है.
- लोगों से अपील
कोरोना काल में लोगों के सहयोग के लिए रविवार को उपनगर मुरार के वीआईसी सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर, सांसद विवेक नारायण, शेजवलकर संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना,जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम समेत कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक की. बैठक में महामारी के दौरान सरकारी संसाधनों के अलावा निजी समाजसेवी संस्थाओं और अन्य सहयोग करने वाले लोगों से प्रशासन की मदद करने की अपील की गई है.
82 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जीती कोरोना से जंग, कहा- इससे लड़ना है, डरना नहीं
- महामारी के दौरान लोगों को नहीं होगी परेशानी: तोमर
इस मुहिम को लेकर ऊर्जा मंत्री का कहना है कि महामारी के दौरान लोगों को राशन और पर्याप्त दवाइंया उपलब्ध हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब अस्पतालों में बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य दवाओं की कमी नहीं है, लेकिन इलाज के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़े यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से कुछ निजी अस्पतालों ने अपने यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को रखने और उनका इलाज करने की निस्वार्थ भाव से सहमति दी है, वह वाकई काबिले तारीफ है. इसी तरह समाज के अन्य लोगों से भी आगे आकर प्रशासन की मदद करने की अपील की जा रही है.