ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधासभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस बार देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते चुनाव आयोग ने मतदाताओं को ग्लब्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही मतदाताओं के बीच पर्याप्त दूरी रखने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
क्या हैं दिशा-निर्देश
- आयोग ने कहा है कि मतदाताओं को EVM मशीन पर जाने से पहले ग्लब्स मुहैया कराने होंगे.
- मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर भी रखना होगा.
- मतदाताओं के बीच पर्याप्त दूरी मेंटेन करने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें- भोपाल में तेजी बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, आज 199 नए मरीज मिले
ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन कहा गया है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव की तैयारियां पूरी रखें. लिहाजा मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है.
जानें ग्वालियर में कोरोना के आंकड़े-
- ग्वालियर जिले में अब तक 5305 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
- जिनमें से 3903 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
- जिले में फिलहाल 1354 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
- जबकि कोरोना की चपेट में आने के कारण अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है.