ETV Bharat / state

बेटे-बहू की प्रताड़ना से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने लगाई न्याय का गुहार, कहा- जान से मारने की देते हैं धमकी

ग्वालियर में कलयुगी बेटे और बहू द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को घर से निकालने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग दंपत्ति ने एसपी कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है

gwalior
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:41 PM IST

ग्वालियर। शहर में कलयुगी बेटे और बहू द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को घर से निकालने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग दंपत्ति ने एसपी कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता कांता देवी ने बताया कि उनको बेटा और बहू परेशान कर रहे हैं और उनसे मकान में हिस्सा मांग रहे हैं.

बेटे की शिकायत लेकर पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति

पीड़िता ने बताया कि बेटा उन्हें पेट्रोल डालकर आग लगाने और जान से मारने की धमकी देता है. विवेचना अधिकारी कीर्ति पाठक ने बताया कि यहां दो सेट चलते है जिसमें एक परिवार परामर्श केन्द्र और आलम वन. आलम वन में बुजुर्गों से जुड़ी समास्याएं सुलझाई जाती हैं. '

उन्होंने बताया कि हमारा पहला प्रयास होता है कि एफआईआर होने से रोकना. यहां पर काउंसलिंग की जाती है. बुजुर्ग दंपत्ति के मामले में काउंसलिंग होने के बाद भी मामला अभी तक सुलझा नहीं है. यदि काउंसिलिंग की शर्तों का उल्लघंन हो रहा है तो भरण पोषण अधिनियम के तहत एफआईआर की जाएगी.

इससे पहले भी दंपत्ति ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक मामले की शिकायत एसपी से की थी. पुलिस अधीक्षक ने मामला काउंसलिंग के लिए भेज दिया था लेकिन समझाइश के बाद भी बेटे बृजमोहन और उसकी पत्नी चांदनी के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया. बल्कि, उनकी प्रताड़ना और ज्यादा बढ़ गई. जिसके बाद फिर से पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति एसपी ऑफिस पहुंचे हैं.

ग्वालियर। शहर में कलयुगी बेटे और बहू द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को घर से निकालने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग दंपत्ति ने एसपी कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता कांता देवी ने बताया कि उनको बेटा और बहू परेशान कर रहे हैं और उनसे मकान में हिस्सा मांग रहे हैं.

बेटे की शिकायत लेकर पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति

पीड़िता ने बताया कि बेटा उन्हें पेट्रोल डालकर आग लगाने और जान से मारने की धमकी देता है. विवेचना अधिकारी कीर्ति पाठक ने बताया कि यहां दो सेट चलते है जिसमें एक परिवार परामर्श केन्द्र और आलम वन. आलम वन में बुजुर्गों से जुड़ी समास्याएं सुलझाई जाती हैं. '

उन्होंने बताया कि हमारा पहला प्रयास होता है कि एफआईआर होने से रोकना. यहां पर काउंसलिंग की जाती है. बुजुर्ग दंपत्ति के मामले में काउंसलिंग होने के बाद भी मामला अभी तक सुलझा नहीं है. यदि काउंसिलिंग की शर्तों का उल्लघंन हो रहा है तो भरण पोषण अधिनियम के तहत एफआईआर की जाएगी.

इससे पहले भी दंपत्ति ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक मामले की शिकायत एसपी से की थी. पुलिस अधीक्षक ने मामला काउंसलिंग के लिए भेज दिया था लेकिन समझाइश के बाद भी बेटे बृजमोहन और उसकी पत्नी चांदनी के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया. बल्कि, उनकी प्रताड़ना और ज्यादा बढ़ गई. जिसके बाद फिर से पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति एसपी ऑफिस पहुंचे हैं.

Intro:ग्वालियर
मौजूदा दौर में हमारा सामाजिक तानाबाना कितना छिन्न भिन्न हो चुका है इसके उदाहरण आयोजन सामने आते रहते हैं। पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बुजुर्ग माता पिता की बुढ़ापे की लाठी का सहारा बनने के बजाय कलयुगी बेटा और उसकी बहू दंपत्ति की बेरहमी से मारपीट करते हैं।


Body:मामला दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र केअरगडे की गली का है जहां किशन लाल और उनकी पत्नी कांता शाक्य अपने बेटे बृजमोहन और उसकी पत्नी चांदनी के साथ रहते हैं। कांता देवी गली के मोड़ पर एक छोटी सी गुमटी में दुकान लगाकर किसी तरह अपना पति और बेटी का गुजारा करती है लेकिन बेटा ब्रजमोहन एक डॉक्टर के ड्राइवर के रूप में पदस्थ है और किसी तरह अपने माता-पिता का मकान हड़पना चाहता है इसके लिए आए दिन वो माता-पिता की मारपीट करता रहता है और अपनी पत्नी से भी बुजुर्ग दंपत्ति को पिटवाता है।


Conclusion:इसकी शिकायत दंपत्ति ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक से की थी पुलिस अधीक्षक ने मामला काउंसलिंग के लिए भेज दिया लेकिन समझाइश के बावजूद कलयुगी बेटे बृजमोहन और उसकी पत्नी चांदनी के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया है बल्कि उनकी प्रताड़ना और ज्यादा बढ़ गई है। बुधवार को दंपत्ति अपने जवान बेटी के साथ एक बार फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे और बेटे की करतूत बताई पुलिस ने बेटे और उसकी पत्नी को बुलाने की कोशिश की लेकिन वे किसी बहाने से वहां नहीं पहुंचे ।पुलिस का कहना है कि समझाइश के बाद भी अगर प्रताड़ित करने वाले बेटे और उसकी पत्नी के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आता है तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी और बुजुर्गों को भरण-पोषण भत्ता भी दिलाया जाएगा। खास बात यह है कि कांता की एक बेटी शादी के लिए बची है जिसे उसका खास भाई शादी नहीं करने दे रहा है ।बुजुर्ग पिता भी बीमार है और बीमारी की हालत में पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं।
बाइक कांता देवी ...पीड़ित
कीर्ति पाठक... विवेचना अधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.