ग्वालियर। नकली प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह से पुलिस की पूछताछ में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं.जिसे जानने के बाद पुलिस भी हैरत में है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें गिरोह का मुख्य सरगना अजय शंकर त्यागी भी है. पुलिस ने न्यायालय के मुख्य आरोपी अजय शंकर त्यागी की रिमांड की मांग की थी. जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. अब अजय शंकर 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर है. पुलिस को उम्मीद है कि अजय शंकर से पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं.
- संदेह के घेरे में कई ब्लड बैंक
पुलिस राधास्वामी ब्लड बैंक, न्यू राधास्वामी ब्लड बैंक, इमरजेंसी ब्लड बैंक समेत जयारोग्य अस्पताल और रेड क्रॉस के ब्लड बैंक की पड़ताल कर रही है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन और स्वास्थ्य का अमला निजी पैथोलॉजी लैब पर प्लाज्मा की कालाबाजारी के खेल को उजागर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
- सरकारी ब्लड बैंक की भी हो रही जांच
हालांकि संदेह के घेरे में सरकारी पैथोलॉजी लैब भी हैं. लेकिन शक की सुई सबसे ज्यादा निधि पैथोलॉजी लैब पर है. पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि मास्टरमाइंड अजय शंकर तिवारी ऑनलाइन प्लाज्मा बैग मंगाता था. इसके लिए ऑनलाइन कंपनी को उसने खुद को डॉक्टर होना बताया था. इस पूरे मामले अभी और कई खुलासे होना बाकी हैं.
यह भी पढ़ें:- सांसें छीनते सौदागर: पानी मिलाकर नकली प्लाज्मा करते थे सप्लाई, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक कई ऐसे कई लोग हैं जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं. जिन तक पुलिस पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी ऐसी पैथोलॉजी लैब को सबके सामने उजागर करने की पूरी कोशिश में है, जो पैसे की खातिर मरीज की जान से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं.