ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल के जयारोग्य अस्पताल में इन दिनों जनरल ओपीडी में मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है. लोग कोरोना की आशंका के चलते मामूली से बुखार, सर्दी, जुकाम और खांसी होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं. गनीमत ये है कि ग्वालियर में फिलहाल कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है.
कोरोना वायरस की दहशत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि अभी ग्वालियर चंबल संभाग का मौसम स्वास्थ्य के प्रति विपरीत नहीं है. बावजूद इसके मेडिसिन विभाग की ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. ज्यादातर मरीजों को सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार की शिकायतें देखने को मिल रही हैं. लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस का इतना खौफ है कि लोग कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहते और चेकअप कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं. फिलहाल अस्पताल में उन्हें दवाएं और सावधानियां बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि ग्वालियर के नर्सिंग और डेंटल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. एक आइसोलेशन वार्ड जयारोग्य अस्पताल में भी स्थापित किया गया है. लेकिन वहां फिलहाल कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यहां बाहर से आने वाले मरीजों का चेकअप किया गया है और उन्हें घर में ही आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं आगर जिले के सुसनेर जनपद पंचायत में एसडीएम मनीष जैन ने शासकीय विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर कोरोना अवेयरनेस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही इससे सर्तक रहने के लिए आमजन को जागरूक करने की अपील भी की है.