ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्ततम फूलबाग चौराहे के फुटपाथ पर बैठे मजदूरों पर नशे में धुत एक कार चालक ने उन्हें रौंद दिया. इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल फूलबाग चौराहे पर फुटपाथ पर एक मजदूर परिवार बैठा हुआ था. वहां पर पति पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे और उनके सामने 500 मीटर की दूरी पर एक कार खड़ी थी. देखते ही देखते नशे में धुत कार चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और वह सीधे मजदूर की तरफ ले आया और फुटपाथ पर बैठे मजदूर परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी.
इस घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.