ग्वालियर। आरक्षक को असामाजिक तत्वों के साथ बैठकर शराब पीना महंगा पड़ गया. एसपी ने पूरे मामले का संज्ञान लेने हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. शहर के हजीरा थाना क्षेत्र में पदस्थ एक कांस्टेबल को गश्ती दल ने इंटक मैदान में कुछ लोगों के साथ शराब पीते हुए पकड़ा था. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ये कार्रवाई की है.
पुलिसकर्मी जब आरक्षक अरविंद जाटव को पकड़कर थाने लाए, तो उसने थाने में जमकर हंगामा किया. मेडिकल टेस्ट में आरोपी आरक्षक के शराब पीने की पुष्टि हो गई. जिसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबत कर दिया. एसपी सुरेंद्र सिंह गौर ने बताया कि आरक्षक का मेडिकल कराया गया था. जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हो गई है. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.