ग्वालियर। बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने चुनी हुई सरकार गिराकर पाप किया है और उस पाप को ग्वालियर- चंबल अंचल की जनता सहन नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि, 'जब कमलनाथ सरकार ने 'शुद्ध के खिलाफ युद्ध' और अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई, तो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर गाज गिरती देख खरीद फरोख्त कर सरकार गिरा दी गई. यही उनकी पीड़ा थी, इसीलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि, कांग्रेस का हाथ मजबूत करूंगा और पूरे संभाग में कांग्रेस को विजय दिलाना ही मेरा प्रथम उद्देश्य होगा'.
डॉ.सिकरवार ने कहा कि, पार्टी के लिए समर्पित हर एक कार्यकर्ता की इच्छा होती है कि, उसे टिकिट मिले और वह जीते, लेकिन उपचुनाव में जिसको टिकिट मिलेगा, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भाजपा को हराने के लिए वचनबद्ध है.