ग्वालियर। डॉग के भौंकने से नाराज होकर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी महिला के डॉग को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. महिला ने डॉग के शव और एनिमल के लिए काम कर रही संस्था की महिलाओं के साथ थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने डॉग की महिला मालकिन की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
डंडों से पीटा
दरअसल ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के आजाद रामकला नगर में रहने वाली 38 वर्षीय छाया तोमर के डॉग का नाम छोटू था. उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम 3 से 4 बजे के बीच डॉग छोटू उनके घर के दरवाजे पर खड़ा होकर भौंक रहा था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले छुटू श्रीवास्तव, मन्नू तिवारी व उनके दो अन्य दोस्त आ गए. इन सभी युवकों ने पहले उनके डॉग छोटू को उठा ले गए और उसे डंडे से पीटने लगे.
आरोपी युवक कुत्ते को पीटते रहे
आरोपी युवक उनकी डॉग छोटू को तब तक पीटते रहे. जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. अपने डॉग की सूचना मिलते ही छाया तोमर अपनी सहयोगी बबीता शर्मा के साथ उसे अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर ने डॉग का इलाज किया, लेकिन छाया तोमर का डॉग तड़पता रहा. रात 11 बजे डॉग ने दम तोड़ दिया. वहीं रविवार दोपहर डॉग की मालिक छाया तोमर अपनी सहयोगी महिलाओं के साथ मुरार थाने जा पहुंची और उन्होंने डॉग की हत्या करने वाले आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. इस पर महिलाएं आक्रोशित हो गईं.
कुत्ते के शव को थाने में रखा
वहीं गुस्साई डॉग की मालकिन छाया तोमर अपने घर जाकर डॉग के शव को एक्टिवा पर रखकर थाने लेकर पहुंची और शव को थाने में रख दिया. जिसके बाद पुलिस ने छोटू श्रीवास्तव, मन्नू तिवारी व दो अन्य युवकों सहित चार युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वही डॉगी की हत्या पर पशुओं के लिए काम करने वाली पीएसी की सदस्य बबीता शर्मा ने बताया कि डॉगी पर हमला करने वाले यह ऐसे लोग हैं, जो पशुओं से घृणा करते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए.