ETV Bharat / state

डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को नहीं मिला वेतन, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल - Gajraja Medical College Gwalior

कोरोना वॉरियर्स कोरोना की जंग में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों का इलाज कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन डॉक्टरों का साथ देने के लिए अलग-अलग श्रेणी के पैरामेडिकल स्टाफ भी लगातार इनकी मदद कर रहे हैं. लेकिन ग्वालियर में डॉक्टर्स के साथ ड्यूटी कर रहे पैरामेडिकल स्टाफ को पिछले तीन से चार महीने से सैलरी नहीं दी गई है. जिसे लेकर सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सरकार के इस रवैये से खफा है.

Gajraja Medical College Gwalior
गजराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 4:26 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 343 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15627 हो गई है. कोरोना वॉरियर्स कोरोना की जंग में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों का इलाज कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन डॉक्टरों का साथ देने के लिए अलग-अलग श्रेणी के पैरामेडिकल स्टाफ भी लगातार इनकी मदद कर रहे हैं. लेकिन ग्वालियर में डॉक्टर्स के साथ ड्यूटी कर रहे पैरामेडिकल स्टाफ को पिछले तीन से चार महीने से सैलरी नहीं दी गई है. जिसे लेकर सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सरकार के इस रवैया से खफा है.

डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को नहीं मिला वेतन

इस मामले को लेकर सरकार और मुख्य सचिव को चिट्ठी भी लिखी है. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का मानना है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा रिट याचिका में निर्देश है कि आपदा प्रबंधन कोविड-19 की महामारी में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के समय से वेतन राज्य सरकार दें.

लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है. जबकि आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा समय पर वेतन न प्रदान करना आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में माना जाएगा. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि अगर सरकार पैरामेडिकल स्टाफ को वेतन नहीं देगा तो कोविड-19 में काम करने वाले यह स्टाफ कैसे अपना घर चलाएंगे.

बता दें कि ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ 3300 डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और नर्स इसके साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ को वेतन नहीं दिया गया है. यह कितना गंभीर मामला है जब इस कोरोना महामारी में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार अपनी जान की परवाह किए बिना मेहनत कर रहा है.

622 पहुंचा मौत का आंकड़ा

मंगलवार को कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 622 हो गया है. 189 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11768 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3237 मरीज एक्टिव हैं.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 343 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15627 हो गई है. कोरोना वॉरियर्स कोरोना की जंग में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों का इलाज कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन डॉक्टरों का साथ देने के लिए अलग-अलग श्रेणी के पैरामेडिकल स्टाफ भी लगातार इनकी मदद कर रहे हैं. लेकिन ग्वालियर में डॉक्टर्स के साथ ड्यूटी कर रहे पैरामेडिकल स्टाफ को पिछले तीन से चार महीने से सैलरी नहीं दी गई है. जिसे लेकर सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सरकार के इस रवैया से खफा है.

डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को नहीं मिला वेतन

इस मामले को लेकर सरकार और मुख्य सचिव को चिट्ठी भी लिखी है. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का मानना है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा रिट याचिका में निर्देश है कि आपदा प्रबंधन कोविड-19 की महामारी में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के समय से वेतन राज्य सरकार दें.

लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है. जबकि आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा समय पर वेतन न प्रदान करना आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में माना जाएगा. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि अगर सरकार पैरामेडिकल स्टाफ को वेतन नहीं देगा तो कोविड-19 में काम करने वाले यह स्टाफ कैसे अपना घर चलाएंगे.

बता दें कि ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ 3300 डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और नर्स इसके साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ को वेतन नहीं दिया गया है. यह कितना गंभीर मामला है जब इस कोरोना महामारी में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार अपनी जान की परवाह किए बिना मेहनत कर रहा है.

622 पहुंचा मौत का आंकड़ा

मंगलवार को कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 622 हो गया है. 189 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11768 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3237 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Jul 8, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.