ग्वालियर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में सांसद शेजवलकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकान और शौचालय के निर्माण में देरी होने पर नाराजगी भी जताई है. उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित कर कहा कि 3 महीने में काम पूरे किए जाएं. पीएचई स्मार्ट सिटी MPRDC किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई.
जनप्रतिनिधियों ने अपने कुछ सुझाव भी जिला प्रशासन को दिए हैं. मैदानी अमले को वरिष्ठ अधिकारियों ने 3 महीने में प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अफसरों की प्रशंसा भी की. जनप्रतिनिधियों ने अफसरों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें योजना के क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी नहीं दी जाती है, जिसके चलते असमंजस की स्थिति बनी रहती है.