ETV Bharat / state

अवैध अबॉर्शन केस: शिकायत पर जिला प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई, जांच जारी

ग्वालियर एसडीएम एचबी शर्मा ने बताया कि प्रशासन को अवैध अबॉर्शन की शिकायत मिली थी जिस पर टीम ने दबिश देकर जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन आगे की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही कार्रवाई के दौरान जो भी सबूत मिल रहे हैं, उन्हें जांच में लिया जाएगा.

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 1:22 AM IST

The administration took a raid
प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई

ग्वालियर। अवैध अबॉर्शन की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन का एक दल माधव डिस्पेंसरी के सामने मल्टी के एक फ्लैट में छापामार कार्रवाई करने पहुंचा, लेकिन टीम को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ग्वालियर एसडीएम एचबी शर्मा ने बताया कि प्रशासन को अवैध अबॉर्शन की शिकायत मिली थी जिस पर टीम ने दबिश देकर जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन आगे की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही कार्रवाई के दौरान जो भी सबूत मिल रहे हैं उन्हें जांच में लिया जाएगा.

प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई

गुरुवार को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास एवं पुलिस की संयुक्त टीम माधव डिस्पेंसरी के सामने लक्ष्मी रेजीडेंसी पहुंची. जहां अवैध अबॉर्शन सबंधी जानकारी मिलने पर छापामार दल ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रीता कुशवाह के फ्लैट पर दबिश दी. कार्रवाई बंद कमरे में की जा रही है और इस दौरान एमटीए पदाधिकारी भी मौजूद हैं. एसडीएम एचबी शर्मा के मुताबिक जिले की PCPNDT टीम की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है. अवैध अबॉर्शन से संबंधी जानकारी मिलने के बाद डॉ रीता कुशवाह के निवास पर कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल डॉ रीता कुशवाह जीआर मेडिकल कॉलेज के एनॉटोमी विभाग में पदस्थ हैं. एसडीएम के अनुसार शुरुआती जांच में छापामार दल के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. कार्रवाई के दौरान साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, साथ ही CCTV कैमरे के फुटेज भी जब्त किए जाएंगे. किसी व्यक्ति द्वारा मल्टी के बाहर रुपये फेंककर भाग जाने की सूचना मिली है .उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. सभी बिंदुओं पर पड़ताल के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

वहीं पीसी एण्ड पीएनडीटी एडवाइजरी कमेटी की सदस्य मीना शर्मा का कहना है कि एक दलाल द्वारा बीस हजार रुपये लेकर अबॉर्शन कराये जाने की, उन्होंने सूचना दी थी. जिस पर सबंधित विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं शर्मा का आरोप है कि पंद्रह से लेकर पचास हज़ार रुपये तक में यहां भ्रूण हत्या किए जाने की सूचना मिल रही थी. फिलहाल कार्रवाई जारी है. लेकिन एमटीए के पदाधिकारी की मौजूदगी कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है.

ग्वालियर। अवैध अबॉर्शन की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन का एक दल माधव डिस्पेंसरी के सामने मल्टी के एक फ्लैट में छापामार कार्रवाई करने पहुंचा, लेकिन टीम को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ग्वालियर एसडीएम एचबी शर्मा ने बताया कि प्रशासन को अवैध अबॉर्शन की शिकायत मिली थी जिस पर टीम ने दबिश देकर जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन आगे की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही कार्रवाई के दौरान जो भी सबूत मिल रहे हैं उन्हें जांच में लिया जाएगा.

प्रशासन ने की छापामार कार्रवाई

गुरुवार को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास एवं पुलिस की संयुक्त टीम माधव डिस्पेंसरी के सामने लक्ष्मी रेजीडेंसी पहुंची. जहां अवैध अबॉर्शन सबंधी जानकारी मिलने पर छापामार दल ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रीता कुशवाह के फ्लैट पर दबिश दी. कार्रवाई बंद कमरे में की जा रही है और इस दौरान एमटीए पदाधिकारी भी मौजूद हैं. एसडीएम एचबी शर्मा के मुताबिक जिले की PCPNDT टीम की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है. अवैध अबॉर्शन से संबंधी जानकारी मिलने के बाद डॉ रीता कुशवाह के निवास पर कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल डॉ रीता कुशवाह जीआर मेडिकल कॉलेज के एनॉटोमी विभाग में पदस्थ हैं. एसडीएम के अनुसार शुरुआती जांच में छापामार दल के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. कार्रवाई के दौरान साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, साथ ही CCTV कैमरे के फुटेज भी जब्त किए जाएंगे. किसी व्यक्ति द्वारा मल्टी के बाहर रुपये फेंककर भाग जाने की सूचना मिली है .उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. सभी बिंदुओं पर पड़ताल के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

वहीं पीसी एण्ड पीएनडीटी एडवाइजरी कमेटी की सदस्य मीना शर्मा का कहना है कि एक दलाल द्वारा बीस हजार रुपये लेकर अबॉर्शन कराये जाने की, उन्होंने सूचना दी थी. जिस पर सबंधित विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं शर्मा का आरोप है कि पंद्रह से लेकर पचास हज़ार रुपये तक में यहां भ्रूण हत्या किए जाने की सूचना मिल रही थी. फिलहाल कार्रवाई जारी है. लेकिन एमटीए के पदाधिकारी की मौजूदगी कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.