ग्वालियर। शहर के मुरार इलाके में दो परिवारों के बीच सीवर विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के घून के प्यासे हो गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. घटना के कुछ देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक मामला शांत हो गया था. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
मामले को लेकर किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. फिर भी पुलिस ने अपने स्तर पर मामले में जांच की बात कही है. जहां पड़ोस में रहने वाले सोनू और रविंद्र के बीच सीवर लाइन और भैंस पालने के कारण होने वाली गंदगी के चलते विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई.