ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मणिपुर हिंसा मामले पर चिंता जताते हुए दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाले वीडियो की निंदा की है. उन्होंने कहा कि "मणिपुर मामले में पीएम मोदी ने जो बयान दिया, उसमें गंभीरता क ध्यान उन्हें रखना था." पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा कि "पीएम को संसद ने विपक्ष को मणिपुर मामले में विस्तार से सुनना चाहिए और सरकार को बताना चाहिए कि वो मणिपुर को लेकर क्या करने वाले हैं."
पीएम ने कीं यहां-वहां की बातें: प्रियंका गांधी की 21 जुलाई को ग्वालियर सभा के लिए दिग्विजय सिंह ग्वालियर में हैं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मणिपुर में 3 महीने से अशांति है, दो ऐसे समुदाय जो भारत की सेना में कंधे से कंधा मिलकर देश की सेवा और रक्षा करते थे, आज एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं. ये हालात चिंताजनक हैं." उन्होंने दो महिलाओं को मणिपुर में निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ अमानवीय कृत्य किये जाने की निंदा की है, इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी के बयान पर भी सवाल उठाये हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा कि "पीएम ने बयान देते हुए घटना की गंभीरता को ध्यान में नहीं रखा, वे इधर-उधर की बातें करते रहे."
इन खबरों पर भी एक नजर: |
मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने वाला मामला कलंकित: गौरतलब है कि मणिपुर में 2 महिलाओं को नग्न करके घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस घटना के खिलाफ अब पूरा देश आक्रोश में है. यही कारण है कि यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश भर में महिलाएं लगातार विरोध में उतर आई हैं, तो वहीं इस को लेकर सरकार भी कुछ भी बोलने के लिए सामने नहीं आ रही है. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मणिपुर की घटना को देश की कलंकित घटना बताया है, साथ ही मोदी सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं.