ग्वालियर। ग्वालियर में सभा करके नाराज चले रहे कांग्रेसियों को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कड़क संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि कान खोलकर सुन लो, जो लोग नाराज होकर घर बैठे हैं, उनके लिए दिग्विजय सिंह के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे. ग्वालियर-चंबल के चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेताओं को कड़ी नसीहत दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने मंच से कहा कि मुझे वो चेहरे नहीं दिख रहे जो टिकट मांग रहे थे, कहां हैं वो, यही तुम्हारी वफादारी है. Digvijay raises question on EVM
ये चुनाव वफादार व गद्दारों के बीच : दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रति गद्दारी करने वालों को वह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते. कई कांग्रेसी जो टिकट मांग रहे थे और जो घर बैठे हैं ऐसे लोगों के लिए दिग्विजय सिंह का द्वार हमेशा के लिए बंद है. इस बार का चुनाव गद्दार और वफादार के बीच है. धनबल और जनबल के बीच है. कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम के बहाने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. Digvijay raises question on EVM
बीजेपी ईवीएम में करती है बेईमानी : दिग्विजय सिंह का कहना है कि भाजपा बेईमानी करती है. ये वोटर लिस्ट में बेईमानी करती है, ये मशीन में भी गड़बड़ी करते हैं. पूरे विश्व में ईवीएम से चुनाव नहीं होते. यहां तक की पाकिस्तान, बांग्लादेश में भी ईवीएम उपयोग में नहीं लाई जाती है. लेकिन ठीक है. हम उसको बर्दाश्त करेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम चलाने वाले का आदेश नहीं मानती है, वह उसका आदेश मानती है जो उसके अंदर चिप और सॉफ्टवेयर डला होता है. इसलिए आप लोग वोटिंग के बाद 17 सी फॉर्म में हस्ताक्षर करने से पहले ईवीएम में पड़े वोटों का मिलान कर लें. Digvijay raises question on EVM